Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Lucknow News: अनंत नगर योजना के अंतर्गत लखनऊ में मिलेगा सपनों का...

Lucknow News: अनंत नगर योजना के अंतर्गत लखनऊ में मिलेगा सपनों का घर, 5 हजार भवनों में 25 हजार से अधिक लोगों को LDA सस्ते में देगा फ्लैट; जानें सबकुछ

Lucknow News: LDA द्वारा नए-नए आवासीय योजनाओं को पेश किया जा रहा है, जिससे लोगों को सस्ते दामों में फ्लैट मिल रहा है।

Lucknow News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Lucknow News: एलडीए यानि लखनऊ विकास प्राधिकरण लगातार लखनऊ में विकास कार्य को तेजी से आगे बढ़ा है। प्राधिकरण द्वारा नए-नए आवासीय योजनाओं को पेश किया जा रहा है, जिससे लोगों को सस्ते दामों में फ्लैट मिल रहा है। वहीं अब प्राधिकरण अनंत योजना के अंतर्गत 25 हजार से अधिक लोगों को LDA सस्ते दामों में लोगों को फ्लैट देगा, अगर आप भी अपने लखनऊ में अपना घर लेने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। बेहद कम दाम में आप उत्तर प्रदेश की राजधानी में आपको सपनो का घर मिल जाएगा।

अनंत नगर योजना के अंतर्गत LDA देगा सपनों का घर

बता दें कि LDA ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है। दी जानकारी के अनुसार “योजना में लगभग 785 एकड़ क्षेत्रफल में आवासीय योजना विकसित की जाएगी। लगभग डेढ़ लाख लोगों को योजना में आवासीय सुविधा मिलेगी। इसमें ग्रुप हाउसिंग के 60 भूखण्डों पर लगभग 10 हजार फ्लैट्स का निर्माण प्रस्तावित है। ईडब्ल्यूएस व एलआईजी श्रेणी के 5 हजार भवनों में 25 हजार से अधिक लोगों के लिए आवासीय सुविधा का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी 3 हजार आवास निर्माण की सुविधा यहां उपलब्ध होगी”।

अनंत नगर योजना की खासियत – Lucknow News

  • लगभग 100 एकड़ क्षेत्रफल में एडुटेक सिटी का विकास प्रस्तावित किया गया है।
  • 130 एकड़ भूमि में पार्क व ग्रीन स्पेस का विकास किया जाएगा।
  • यह शहर की पहली जीरो लिक्विड डिस्चार्ज योजना होगी।
  • योजना में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का प्रावधान पूर्व से प्रस्तावित (Lucknow News)है।

इसके अलावा अनंत नगर योजना के 332 भूखण्डों के लिए 11 जुलाई से खुलेगा पंजीकरण
112.5 वर्गमीटर से 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्डों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे लोग। द्वितीय चरण में आदर्श खण्ड के शेष 332 भूखण्डों के लिए 11 जुलाई से 10 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण खोला जाएगा। इसमें आवेदन करने के लिए लोगों को योजना की वेबसाइट https://registration.ldalucknow.in/#/login पर लॉगइन करके पंजीकरण पुस्तिका खरीदनी होगी।

Exit mobile version