Home बिज़नेस Money Money Management Tips: MF से लेकर SIP तक, 2024 में ऐसे करें...

Money Management Tips: MF से लेकर SIP तक, 2024 में ऐसे करें निवेश, पैसों की नही होगी दिक्कत

Money Management Tips: MF से लेकर SIP तक 2024 में ऐसे करें निवेश

0
Money Management Tips
फाइल फोटो प्रतिकात्मक

Money Management Tips: नए साल की शुरूआत में ज्यादातर लोग नई शुरूआत करते है। और सुखी और समृद्ध भविष्य के लिए संकल्प लेते है। साथ ही निवेशक बचत करने का संकल्प लेते है। और अधिक रिटर्न देने वाले निवेश माध्यमों में अधिक निवेश करते है।

आपकी वित्तीय स्थिति का मूल्यांकन

अपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति का मूल्यांकन करके शुरूआत करें। अपनी आय, स्त्रोतों, खर्चों, ऋणों और मौजूदा निवेशों की समीक्षा करें। हालांकि यह आप पर निर्भर करता है कि आप लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते है। जिसमे कम रिस्क है या फिर छोटी अवधि के लिए जिसमे अच्छा रिटर्न है लेकिन रिस्क भी ज्यादा है।

सटीक लक्ष्य निर्धारित करें

आप अपनी आय में से अधिक पैसा बचाने की कोशिश करें। उदाहरण के लिए हर महीने अपनी आय में कुछ पैसा इमरजेंसी फंड  के लिए बचा सकते है। साथ ही एक लक्षित राशि जमा करने का लक्ष्य रखें।

ऋण प्रबंधन

ऋण वित्तीय स्थिरता के लिए एक महत्तवपूर्ण बाधा हो सकता है। आप अपने ऋणों को कम करने के लिए योजना बना सकते है। उच्च ब्याज वालों ऋणों और क्रेडिट कार्ड ऋणों की पहचान करके शुरूआत करें और उन्हें व्यवस्थित रूप से चुकाने की रणनीति बनाएं।

अपने खर्चें को ट्रेक करें

हर महीने अपना बजट बनाएं और उस बजट के हिसाब से ही खर्चों को मैनेज करें ताकि आने वाले समय में परेशानी का सामना न करना पड़े। भारत में ऐसे कई सारे एप्स है जो इस प्रक्रिया को सरल बनाने में आपकी मदद कर सकते है।

निवेश के अवसर

आप अपने रिस्क के हिसाब से निवेश कर सकते है। जिसमे म्यूअचुल फंड, स्टॉक मार्केट, फिक्स्ड डिपॉजिट, एसआईपी, सरकारी योजना जैसे नेशनल पेंशन स्कीम(एनपीएस) पब्लिक प्रोविडेंट फंड(पीपीएफ) जैसे कई स्कीम में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

आपातकालीन फंड

आप अपनी आय में से कुछ पैसा आपातकालीन फंड  के लिए जमा कर सकते है। आपके पास कम से कम 6 महीने का आपातकालीण फंड होना जरूरी है। ताकि किसी भी प्रकार की इमरजेंसी जैसे मेडिकल खर्च, जॉब छूट जाना शामिल है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version