Mother Dairy ने दूध की कीमतों में किया इजाफा, अब और भी कंपनियां बढ़ा सकती हैं दाम

Mother Dairy: भले ही पिछले महीने महंगाई दरों में गिरावट आई हो लेकिन महंगाई अभी भी लोगों की जेब पर सीधा असर डाल रही है। इसी तरह दूध के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। एक बार फिर मदर डेयरी ने दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी ने फुल क्रीम और टोकन वाले दूध की कीमतों में इजाफा किया है। यानी अब आपको मदर डेयरी का दूध खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।

मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में किया इजाफा

खबरों की मानें तो मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इसके साथ ही मदर डेयरी ने टोकन वाले दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। दूध के ये दाम सिर्फ दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों के लिए बढ़ाए हैं। बता दं कि अक्टूबर महीने में भी मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध पर दो रुपये प्रति किलो बढ़ाए थे। इसके बाद एक लीटर फुल क्रीम दूध 63 रुपये प्रति लीटर हो गया था।

Also read: Adblock Setting: ब्राउजर पर आने वाले Ads और पॉप-अप से हैं परेशान? इस सेटिंग को सेट करिए, मिल जाएगी अनचाहे Ads से राहत

सोमवार से लागू होंगी नई कीमतें

बता दें कि सोमवार से नई कीमतें लागू हो चुकी हैं। अब फुल क्रीम दूध पर एक रुपये बढ़ा दिया गया है जिसके बाद आपको एक लीटर दूध के लिए 63 के बजाय 64 रुपये खर्च करने होंगे। मदर डेयरी की ओर से कहा गया है कि नई कीमतें सोमवार से लागू हो जाएंगी। कंपनी ने लागत बढ़ने के चलते दूध की कीमतों में इजाफा किया है। इसी तरह टोकन मिल्क के दामों को भी 48 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 50 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। लेकिन अच्छी बात यह है कि मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध के आधा किलो के पैकेट पर कीमतें स्थिर रखी हैं।

कई और कंपनियां भी कर सकती हैं दूध की कीमतों में इजाफा

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में सबसे बड़ा मिल्क सप्लायर मदर डेयरी है। ये हर रोज 30 लाख लीटर से अधिक दूध बेचती है। मदर डेयरी ने एक बार फिर कीमतों में इजाफा कर दिया है। इसके साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि मदर डेयरी के बाद अब कई और कंपनियां भी दूध के दामों में इजाफा कर सकती हैं। अक्टूबर के महीने में मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया था। जिसके बाद एक के बाद एक कई कंपनियों ने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया था।  

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles