Home ख़ास खबरें Wagon R से लेकर Creta तक, New GST Rates लागू होते ही...

Wagon R से लेकर Creta तक, New GST Rates लागू होते ही घट जाएगी इन गाड़ियों की कीमत; नवरात्रि, दिवाली पर PM Modi ने कार लवर्स को दिया तोहफा

New GST Rates: बीते दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए जीएसटी में कटौती की है।

New GST Rates
PM Modi - फाइल फोटो

New GST Rates: बीते दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए जीएसटी में कटौती की है। इसके खाने पीने से लेकर सभी जरूरी चीजें शामिल है। इसके अलावा एसी, टीवी पर भी जीएसटी में कटौती की गई है। मालूम हो कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त को ही लालकिले के पराचीर से ऐलान किया था कि दिवाली से पहले देशवासियों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। बताते चले कि भारत में बड़ी संख्या में लोग नवरात्रें और दिवाली पर कार खरीदते है। वहीं New GST Rates लागू होने से कार के कीमतों में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। चलिए इस लेख के माध्यम से आपको बताते है कि Wagon R से लेकर Creta तक जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद कितनी कीमतें कम हो जाएंगी।

New GST Rates के बाद Wagon R, Creta समेत इन कार के दामों में आएगी गिरावट

बता दें कि New GST Rates के बाद जिन कारों की लंबाई चार मीटर से कम है, उनकी कीमतें कम हो सकती हैं। यह नई दरें 22 सितंबर यानि नवरात्रें से लागू हो जाएंगी। NDTV इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक जानें कितनी कम हो जाएगी कीमत

कारेंपुरानी कीमतनई कीमत (अनुमानित)
Wagon R748,228684,426
Baleno890,566814,626
Dzire945,500864,876
Bolero Neo1,390,1311,252,179
Brezza1,156,2291,116,359
Creata1,611,9571,556,372
XUV7002,181,3452,063,434

माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने नवरात्रि और दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। हर साल बड़ी संख्या में लोग नवरात्रि और दिवाली के समय में कार, बाईक खरीदतें है, यानि यह साफ है कि इस बार त्योहारों का मजा दोगुना होने जा रहा है।

मेडिकल सामान समेत इन चीजों के दामों में भी आएगी गिरावट

New GST Rates के मुताबिक दूध, रोटी, पिज्जा ब्रेड, छेना समेत कई फूड आइटम GST फ्री होंगे। यानि यह सारी चीजों पर जीएसटी नहीं लगेगे, जिससे इन दामों में गिरावट दर्ज की जाएगी।33 लाइफ़ सेविंग ड्रग्स और दवाएं भी सस्ती होंगी.कैंसर के इलाज में आने वाली दवाएं भी सस्ती होंगी। साथ ही विज़न के चश्मे पर अब 28 की जगह 5 प्रतिशत का जीएसटी लगेगा। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस साल के केंद्र सरकार और पीएम मोदी का यह सबसे बड़ा और अच्छा तोहफा है। इससे मध्यम वर्ग के लोगों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।

Exit mobile version