Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Vande Bharat Train: MP ही नहीं, राजस्थान, जम्मू से भी जुड़ेगा Lucknow!...

Vande Bharat Train: MP ही नहीं, राजस्थान, जम्मू से भी जुड़ेगा Lucknow! वंदे भारत की सौगात के साथ पैसेंजर्स की होगी बल्ले-बल्ले

एक नहीं, बल्कि 3 नई Vande Bharat Train को राजधानी लखनऊ से जयपुर, भोपाल और जम्मू तक चलाने की योजना बन रही है। इंडियन रेलवे की इस पहल से पैसेजर्स की मौज आएगी और उनके समक्ष विकल्प बढ़ेंगे। इसका सकारात्मक असर देखने को मिल सकता है और लोगों की यात्रा सुलभ हो सकती है।

0
Vande Bharat Train
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Vande Bharat Train: आनंद से भरे सफर का मजा लेने की तैयारी कर लीजिए, क्योंकि इंडियन रेलवे एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे तीन सौगात देने की योजना बना रहा है। दरअसल, यूपी की राजधानी लखनऊ से अब जम्मू, भोपाल और जयपुर के लिए नई वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी है। यदि इंडियन रेलवे ने इस पहल को रफ्तार दी, तो पैसेंजर्स की बल्ले-बल्ले होने वाली है और साथ ही उनके समक्ष विकल्प बढ़ने वाले हैं। ऐसी स्थिति में नई Vande Bharat Train यात्रियों के सफर को भी आरामदायक व आसान बनाएगी जिससे ज्यादा से ज्यादा यात्री आकर्षित होंगे।

लखनऊ से भोपाल, जम्मू और जयपुर के लिए नई Vande Bharat Train चलाने की योजना!

केन्द्र में पड़ने वाले स्थान का ध्यान रखते हुए यूपी की राजधानी लखनऊ से देश के तीन अलग-अलग हिस्सों में वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी है। इसमें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, राजस्थान की राजधानी जयपुर और जम्मू शामिल है। लखनऊ से इन तीनों जगहों को Vande Bharat Train के माध्यम से जोड़ा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां एक ओर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से जम्मू की ओर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी, वहीं दूसरी ओर भोपाल और जयपुर के लिए ये ट्रेन गोमती नगर स्टेशन से चल सकती है। दावा किया जा रहा है कि अगले तीन महीने में ये तीनों नई वंदे भारत ट्रेन पटरी पर रफ्तार भरते नजर आ सकती हैं जिससे कि यात्रियों का सफर आसान हो सके।

जम्मू, भोपाल और जयपुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का संभावित किराया!

इसको लेकर अभी तक रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है। पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम गौरव अग्रवाल के हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक पैसेंजर्स 1500 से 2000 रुपए के बीच में किराए का भुगतान कर लखनऊ से जम्मू तक जाने वाली Vande Bharat Train में सफर कर सकते हैं। वहीं जयपुर और भोपाल के लिए रेल यात्रियों को क्रमश: 1000 से 1500 रुपए और 1200 से 1500 रुपए के बीच में किराए का भुगतान करना पड़ सकता है। फिलहान लखनऊ से भोपाल, जम्मू और जयपुर जाने वाली नई वंदे भारत ट्रेन के संचालन के संबंध में आधिकारिक जानकारी आने की प्रतीक्षा है, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।

Exit mobile version