Noida International Airport: देश के सबसे चर्चित और और एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के उद्घाटन में एक बार फिर ग्रहण लगता दिख रहा है। बता दें हाल ही में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था और अन्य चीजों का जायजा लिया था। जिसके बाद सुगबुगाहट तेज हो गई थी और उम्मीद की जा रही थी कि दिसंबर में 10 से 12 के बीच में पीएम मोदी इस एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते है। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि इसमे थोड़ा और समय लग सकता है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक हवाई अड्डे का उद्घाटन अगले 2 महीने के अंदर हो सकता है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
क्या दिसंबर में नहीं होगा Noida International Airport का उद्घाटन?
जानकारी के मुताबिक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) की तरफ से सिक्योरिटी क्लीयरेंस ना मिल पाने की वजह से महानिदेशालय नगर विमान (डीजीसीए) ने अभी तक एयरोड्रम लाइसेंस जारी नहीं किया है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से उद्घाटन की जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा सीएम योगी अदित्यनाथ ने इसे लेकर जानकारी दी कि अगले 2 महीने के भीतर इस एयरपोर्ट का उद्घाटन को सकता है। हालांकि अधिकारिक तौर पर इसे लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी उद्घाटन की तारीख में बदलाव किया गया है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बिना आईडी के मिलेगी एंट्री
बीते कई महीनों से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन को लेकर लगातार उठापटक जारी है। माना जा रहा है कि 10 दिसंबर तक इसका उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया जा सकता है। इसके लेकर तैयारियां भी तेज कर दी है। इस एयरपोर्ट को इतना आधुनिक बनाया गया है कि एयरपोर्ट की एंट्री में महज कुछ सेकेंड का ही टाइम मिलेगी। गौरतलब है कि अन्य एयरपोर्ट में एंट्री के दौरान आईडी दिखाना होता है। लेकिन अब सिर्फ चेहरे की मदद से एंट्री मिलेगी। सबसे खास बात है कि यह एयरपोर्ट यमुना एक्सप्रेसवे के पास है, जो दिल्ली-एनसीआर, नोएडा / ग्रेटर नोएडा, पश्चिमी यूपी, और आसपास के इलाकों के लिए पहुँच को सुविधाजनक बनाएगा।
