Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश कब से शुरू होगा Noida International Airport का संचालन; ग्रेटर नोएडा, नोएडा...

कब से शुरू होगा Noida International Airport का संचालन; ग्रेटर नोएडा, नोएडा समेत इन शहरों में विकास के साथ रोजगार के पैदा होंगे अवसर; जानें सबकुछ

Noida International Airport शुरू होने से केवल यात्रियों को ही फायदा नहीं होगा, आसपास के जिले जैसे, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में विकास होगा।

Noida International Airport
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Noida International Airport: भारत के सबसे चर्चित और एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट यानि नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट में लगातार हो रही देरी ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है, जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है, बस Noida International Airport को फाइनल टच दिया जा रहा है, वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई के आखिरी या अगस्त के शुरूआत में इस एयरपोर्ट का आम यात्रियों के लिए संचालन शुरू किया जा सकता है, हालांकि इसे लेकर अधिकारिक ऐलान होना बाकी है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट की शुरूआत हो सकती है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी लेटेस्ट अपडेट

कब से शुरू होगा Noida International Airport का संचालन

मालूम हो कि Noida International Airport की संचालन को लेकर कोई भी अधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जुलाई के आखिरी में या अगस्त के शुरूआत में आम यात्रियों के लिए इसका संचालन शुरू हो सकता है, क्योंकि काम पूरा हो चुका है और बस आखिरी प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। एशिया का सबसे एयरपोर्ट शुरू होते है, प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री देश-विदेश से यहां पहुंचेंगे। वहीं माना जा रहा है कि इससे दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दवाब कम होने की उम्मीद है, इसके अलावा आसपास के जिलों में भी जबरदस्त विकास होने की उम्मीद है, वहीं यूपी के अर्थव्यवस्था में भी जबरदस्त इजाफा की उम्मीद है।

ग्रेटर नोएडा, नोएडा समेत इन शहरों में विकास के साथ रोजगार की आएगी बाढ़

सबसे खास बात है कि Noida International Airport शुरू होने से केवल यात्रियों को ही फायदा नहीं होगा, एयरपोर्ट के आसपास के जिले जैसे, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, जेवर, आगरा, मथुरा में जबरदस्त विकास होने का अनुमान है। ग्रेटर नोएडा, नोएडा और गाजियाबाद से सीधा लग्जरी बसों का संचालन किया जाएगा, जिससे रोजगार में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा एयरपोर्ट के आसपास नए होटल, रेस्टोरेंट, ऑटो, टैक्सी स्टैंड का भी निर्मीण किया जाएगा, जिससे विकास तो हो ही रहा है, साथ ही रोजगार भी उत्पन होगा। वहीं इन शहरों से दिल्ली और हरियाणा को एक्सप्रेसवे के माध्यम से जोड़ा जाएगा, जो अपने आप में ऐतिहासिक होगा। माना जा रहा है कि इससे बड़ी संख्या में रोजगार उत्तपन्न होने की उम्मीद है।

Exit mobile version