Home ख़ास खबरें खुशखबरी! दिवाली से पहले केंद्र सरकार अन्नदाताओं को देगी बड़ा तोहफा, PM...

खुशखबरी! दिवाली से पहले केंद्र सरकार अन्नदाताओं को देगी बड़ा तोहफा, PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त पर आया बड़ा अपडेट; फटाफट चेक करें डिटेल

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को दी जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

PM Kisan Yojana
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को दी जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मालूम हो कि पीएम मोदी ने हाल ही में किसानोंं के लिए 20वीं किस्त जारी की थी। वहींं अब 21वीं किस्त को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक दिवाली तक केंद्र सरकार 21वीं किस्त भी जारी कर सकती है। बिहार में विधानसभा चुनाव होने है, माना जा रहा है कि सरकार किसानों को लुभाने के लिए PM Kisan Yojana की किस्त पहले ही जारी कर सकती है। मालूम हो कि हर चार महीने पर 2000 रूपये की धनराशि दी जाती है। यानि साल में कुल 6000 रूपये दिए जाते है। चलिए आपको बताते है इससे जु़ड़ी सभी अहम जानकारी।

दिवाली से पहले केंद्र सरकार अन्नदाताओं को देगी बड़ा तोहफा

बता देंं कि केंंद्र सरकार की तरफ से हर 4 महीने पर किसानों को 2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है, यानि साल में कुल 6000 रूपये दिए जाते है। बता दें कि इस योजना का करोड़ों किसानों को लगातार फायदा मिल रहा है। वहीं अब अन्नदाताओं के लिए केंद्र सरकार जल्द बड़ा तोहफा देने जा रही है। जानकारी के मुताबिक दिवाली या उसके आसपास सरकार किसानोंं के खातें में 2000 जारी कर सकती है। हालांकि सरकार कि तरफ से इसे लेकर अधिकारिक जानकारी नहींं दी गई है। गौरतलब है कि PM Kisan Yojana के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को इसका फायदा मिलता है।

पीएम किसान योजना के लिए घर बैठे ऐसे करें केवाईसी

गौरतलब है कि PM Kisan Yojana के लिए E-KYC कराना अनिवार्य हो गया है, मालूम हो कि पहले लोगों को बायोमेट्रिक-बेस्ड ई-केवाईसी कराना होता था, जिससे लोगों का काफी समय नष्ट हो जाता था, लेकिन अब अन्नदाता अपने मोबाइल में पीएम किसान योजना के एप की मदद से ई-केवाईसी करा सकते है। इस एप की मदद से किसान फेस ऑथेंटिकेशन फीचर द्वारा घर बैठे आसानी से बिना ओटीपी या फिंगर प्रिंट के ई-केवाईसी कर सकते है। हालांकि जिन किसानों ने PM Kisan Yojana के तहत ई-केवाईसी नहीं कराई है उनके खाते में 21वीं किस्त नहीं आएगी।

Exit mobile version