Home ख़ास खबरें तारीख तय! PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त को लेकर सुगबगुाहट तेज,...

तारीख तय! PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त को लेकर सुगबगुाहट तेज, अकाउंट में खटाखट पहुंचेगा पैसा, अन्नादाता इन बातों का रखें ध्यान

PM Kisan Yojana: अन्नदाताओं के खाते जल्द ही पीएम किसान योजना के तहत जल्द 2000 रूपये उनके खाते में आने की उम्मीद है।

PM Kisan Yojana
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

PM Kisan Yojana: अन्नदाताओं के खाते जल्द ही पीएम किसान योजना के तहत जल्द 2000 रूपये उनके खाते में आने की उम्मीद है। मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होनी है। माना जा रहा है कि इससे पहले ही किसानों के खाते में 2000 रूपये यानि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त आ सकती है। हालांकि इसे लकरे अभी तक अधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह मुमकिन हो सकता है। चलिए आपको बताते है इससे जु़ड़ी सभी जानकारी।

PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त को लेकर सुगबगुाहट तेज

कई दिनों से अन्नदाता उम्मीद लगाकर बैठे है कि आखिर पीएम किसी योजना की 21वीं किस्त कब जाएगी। माना जा रहा है कि नवंबर के पहले हफ्ते में 21वीं किस्त जारी की जा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार में एक बड़ी आबादी किसानों की है। यही वजह है कि कयासों का बाजार गर्म हो गया है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द खाते में 2 हजार रूपये की धनराशि आ सकती है। बता दें कि यह योजना खासतौर पर किसानों के लिए बनाई गई है, ताकि उन्हें वित्तीय सहायता दी जा सके। योजना के मुताबिक किसानों को साल में 6000 रूपये की धनराशि ट्रांसफर की जाती है। हर चार महीने पर सरकार की तरफ से किसानों के खाते में भेजी जाती है।

अन्नदाता इन बातों का रखें खास ख्याल

गौरतलब है कि सरकार की तरफ से पीएम किसान योजना के तहत सीधे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जाते है। लेकिन कई बार केवाईसी या बैंक अकाउंट सही नही होने के कारण अन्नदाताओं के खाते में पैसे नहीं आते है। इसलिए जानकारी दर्ज करते वक्त अपने बैंक अकाउंट दर्ज करें। इसके अलावा केवाईसी जरूर करवा लें, नहीं तो अकाउंट में पैसा नहीं आएगा।

PM Kisan Yojana के तहत कैसे चेक करें 21वीं किस्त

  • सबसे पहले अन्नदाताओं को pmkisan.gov.in की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • बेनिफिशियरी स्टेटस चुनें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करें।
  • कैप्चा सॉल्व करें और एंटर दबाएं।
  • अब आपको जानकारी मिल जाएगी कि किस्त का क्या स्टेटस है।

इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करने अन्नदाता चेक कर सकते है कि उनके खाते में पैसे क्रेडिट हुए है या नहीं।

Exit mobile version