PM Modi: दुनियाभर में ट्रेड वॉर से त्राहि-त्राहि मची हुई है। वहीं भारत इसे अवसर के तौर पर देख रहा है, दरअसल Donald Trump द्वारा चीन पर 245 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि चीन की व्यापारिक व्यवस्था चरमरा सकती है, जिसका फायदा भारत को मिल सकता है। इसी बीच आज ट्रंप के करीबी Elon Musk और PM Modi के बीच फोन पर बातचीत हुई। जिसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारत में टेस्ला की एंट्री होने जा रही है? हालांकि इसे लेकर अभी किसी प्रकार की अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
Elon Musk और PM Modi के बीच फोन पर हुई बातचीत
गौरतलब है कि बातचीत की जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी, उन्होंने लिखा कि “elonmusk से बात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान शामिल किए गए विषय भी शामिल थे।
हमने प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है”।
क्या भारत में जल्द होने जा रही है टेस्ला की एंट्री?
PM Modi और Elon Musk के बीच हुई बातचीत के बाद कई अब कई तरह के सवाल उठने लगे है कि क्या भारत में टेस्ला की एंट्री होने जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी में भी प्रधानमंत्री और टेस्ला मालिक के बीच बातचीत हुई। जिसके बाद कयासों का दौर जारी हो गया है, कि क्या अब टेस्ला भारत में भी आने जा रहा है, हालांकि इसे लेकर किसी प्रकार की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। यह कहना गलत नहीं होगा कि जहां एक तरफ पूरी दुनिया टैरिफ के जाल में फंस गई है, तो वहीं भारत लगातार ट्रेड वॉर के बीच भारत सकारात्मक कदम उठा रहा है।