Home ख़ास खबरें PM Surya Ghar Yojana: रूम हीटर ने बढ़ा दी है बिल की...

PM Surya Ghar Yojana: रूम हीटर ने बढ़ा दी है बिल की टेंशन? सरकार की इस स्कीम में मिलेगी फ्री में बिजली, ऐसे करें आवेदन

PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना उन बिजली कंज्यूमर्स के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है,जिनका महीने का बिल लगभग 1600 से 2000 रुपये तक आता है। बिजली डिपार्टमेंट कंज्यूमर्स से इस स्कीम का ज़्यादा से ज़्यादा फायदा उठाने की अपील करता रहा है।

PM Surya Ghar Yojana
PM Surya Ghar Yojana

PM Surya Ghar Yojana: पूरे देश में सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने और बिजली बिल के बढ़ते बोझ से कंज्यूमर्स को राहत देने के मकसद से भारत सरकार की बड़ी योजनाओं में से एक पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को ग्राउंड लेवल पर तेजी से लागू करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक बिजली पर निर्भरता कम करना और रिन्यूएबल एनर्जी को अपनाना है। सोलर पैनल पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल हैं और इनके इस्तेमाल से कार्बन उत्सर्जन में काफी कमी आती है। यह खासकर उन घरों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जहां बिजली की खपत ज़्यादा होती है।

बिजली बिल कैसे कम करें? – PM Surya Ghar Yojana

आपको बता दें कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत घर पर 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने वाले कंज्यूमर हर महीने लगभग 300 यूनिट बिजली का फायदा उठा सकते हैं। इससे कंज्यूमर हर साल लगभग 15000 रुपये सीधे तौर पर बचा सकते हैं। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना उन बिजली कंज्यूमर्स के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है,जिनका महीने का बिल लगभग 1600 से 2000 रुपये तक आता है। बिजली डिपार्टमेंट कंज्यूमर्स से इस स्कीम का ज़्यादा से ज़्यादा फायदा उठाने की अपील करता रहा है।

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना: कैसे उठाएं सब्सिडी का फायदा?

उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार समेत अन्य राज्यों में ऊर्जा क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति देखने को मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने देशभर के लाखों परिवारों के जीवन में आर्थिक और ऊर्जा आधारित दोहरी राहत पहुंचाई है। फरवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की थी। इसके योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर 78000 रुपये तक की सब्सिडी मिलती है। जिसमें 2 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम इंस्टॉल करवाने पर 60 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी।

वहीं, अगर आप 3 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम लगाते हैं तो 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी। अधिकतम सब्सिडी 78,000 तक हो सकती है। सरकार का लक्ष्य है कि देश के एक करोड़ परिवारों को इससे जोड़कर उन्हें हर महीने मुफ्त बिजली का लाभ दिया जाए। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इच्छुक आवेदक आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: संविधान 131वें संशोधन विधेयक की चर्चे पर केंद्र पर बरसे केजरीवाल, बोले-‘चंडीगढ़ पंजाब का है और उसी का रहेगा…’

Exit mobile version