PNB Update: अगर आपका बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक यानि कि पीएनबी में है तो आपको इस खबर को पूरा पढऩा चाहिए। अगर आपने इस खबर को नजरअंदाज किया तो आपको भारी नुकसान हो सकता है। आपको बता दें कि देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक ने एक अहम फैसला लिया है।
दरअसल, बैंक ने उन सभी ग्राहकों को सतर्क किया है, जिन्होंने अभी तक अपना केवाईसी यानि कि नॉ यूएर कस्टमर्स, नहीं कराया है। पीएनबी ने इस बारे में कई बार में ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है और अब हाल ही में एक बार फिर बैंक ने उन सभी ग्राहकों को कहा है कि सभी ग्राहक अपना केवाईसी अपडेट करा लें, नहीं तो आपके खाते को बंद कर दिया जाएगा।
ये भी पढे़ं: Loan Guarantor: लोन गारंटर बनने से पहले जान लें ये सभी नियम, नहीं तो हो सकती है जेल
पीएनबी ने इस बारे में एक ट्वीट करके कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक, सभी ग्राहकों को अपना केवाईसी कराना जरूरी है, नहीं तो आपके खाते को फ्रीज कर दिया जाएगा। केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2022 है। ऐसे में सभी ग्राहक इससे पहले ही अपना केवाईसी करा लें। केवाईसी अपडेट कराने के लिए आपको अपनी शाखा से संपर्क करना होगा। वहीं, अगर आप केवाईसी अपडेट नहीं करते हैं तो आप किसी भी तरह का लेनदेन नहीं कर पाएंगे।
दरअसल, बैंक को आपके बारे में हर 6 महीने में या फिर 1 साल में सही जानकारी चाहिए होती है। इसमें आपका नाम, फोन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, पैन नंबर, आधार कार्ड नंबर और घर का पूरा पता देना होता है। आपको केवाईसी फॉर्म बैक की शाखा से मिल जाएगा। सभी जरूरी कागजात के साथ फॉर्म भरकर आपको बैंक में जमा कराना होगा। इसके बाद आपका केवाईसी तीन दिन के अंदर अपडेट हो जाएगा।
ये भी पढे़ं: Iphone: दुनिया का पहला आईफोन इतनी कीमत में हुआ नीलाम, जानकर हो जाएंगे हैरान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।