Purvanchal Expressway: देशभर में लगातार एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है, खासकर उत्तर प्रदेश में लगातार नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। उसी में से एक है पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, मालूम हो कि यह एक्सप्रेसवे दिल्ली को पूर्वांचल से जोड़ता है, साथ ही बिहार के कुछ जिलों तक इसका जाल फैला हुआ है। इस छह लेन वाले एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अक्टूबर 2018 में शुरू हुआ था और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 नवंबर, 2021 को किया था। इसे भविष्य में आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि इसके संचालन से कई जिलों में रोजगार के अवसर जबरदस्त पैदा हो रहे है, चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
Purvanchal Expressway यूपी वासियों के लिए कैसे साबित होगा गेमचेंजर
बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे यूपी वासियों के लिए एक गेमचेंजर साबित हो रहा है। सबसे खास बात है कि इस एक्सप्रेसवे यूपी के 9 जिलों से होकर गुजरात है, जिसमे बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, आज़मगढ़, मऊ और ग़ाज़ीपुर शामिल है। इस एक्सप्रेसवे ने इन जिलों और राज्य की राजधानी लखनऊ के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बीच संपर्क को बेहतर बनाया है। अपनी रणनीतिक स्थिति और कुशल डिज़ाइन के साथ, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे इस क्षेत्र के आर्थिक विकास और वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या समेत इन जिलों में रोजगार के नए अवसर होंगे पैदा
बता दें कि इस एक्सप्रेसवे की वजह से लखनऊ और गाजीपुर की दूरी काफी कम हो गई है। बता दें कि पहले दिल्ली से लखनऊ तक ही यात्रा थी, लेकिन अब बिहार जाने वाले लोग भी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का ही प्रयोग करते है, और गाजीपुर होते हुए वह अपने गंतव्य तक पहुंच जाते है। माना जा रहे कि अब जल्द कई जिलों में रोजगार के नए अवसर पैदा होने जा रहा है क्योंकि एक्सप्रेसवे के आसपास आवासीय बिल्डिंग, होटल, रेस्टोरेंट, मॉल समेत कई चीजों का निर्माण होगा, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होने की उम्मीद है।
