Small Saving Rate Hike: नए साल के मौके पर केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दर को बढ़ाने का फैसला किया है। इस बात को सुनकर लोगों के अंदर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। बता दें कि, किसान विकास पत्र पोस्ट, ऑफिस की बचत योजनाओं, एनएससी और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में जिन लोगों ने निवेश किया है उन लोगों के लिए सरकार ने एक बहुत बड़ा फैसला किया है।
वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही जनवरी से वित्त मंत्रालय ने मार्च तक के लिए इन बचत योजनाओं पर 20 से 110 बेसिस प्वाइंट ब्याज दर को बढ़ाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि, वित्त मंत्रालय ने पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना पर दिए जाने आजकल कोई भी बदलाव नहीं किया है।

इन स्कीमों के ब्याज दर में नहीं हुआ बदलाव
वित्त मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-2023 में जनवरी से मार्च तक के लिए पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज दरों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। अभी तक पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ पर 7.1 फ़ीसदी और सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 फ़ीसदी ब्याज दिया जाता है। इन स्कीमों के ब्याज दर को बरकरार रखा जाएगा इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
पॉलिसी रेपो रेट में की गई बढ़ोतरी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने लगातार पांच बार अपनी पॉलिसी में बदलाव के बाद पॉलिसी रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। बता दें कि 8 दिसंबर को जयपुर रेट में 35 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई थी। जिसके बाद 2022 में नवोदय में 4 फ़ीसदी से बढ़ाकर 6. 25 फ़ीसदी कर आ गया है
Also Read: RISHABH PANT की अस्पताल में हुई प्लास्टिक सर्जरी, जाने हेल्थ से जुड़ी सबसे बड़ी अपडेट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।