Three New Airlines: कुछ दिन पहले इंडिगो का हजारों फ्लाइटें कैंसिल हो गई थी। जिसके कारण लाखों यात्रियों को इस मुसीबत का सामना करना पड़ा था। देश में अफरातफरी का माहौल हो गया था। वहीं अब केंद्र सरकार ने तीन नई एयरलाइंस को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि क्या फ्लाइट टिकट सस्ता होने जा रहा है। बता दें कि इसकी जानकारी खुद नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने अपने एक्स हैंडल से शेयर की है। केंद्र सरकार की तरफ से ये बेहद महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। मालूम हो कि भारतीय एयरलाइंस सर्विस में इंडिगो का ही बोलबाला था। लेकिन अब तीन नई एयरलाइंस मार्केट में आने से यात्रियों को जबरदस्त फायदा मिलने की उम्मीद है।
Three New Airlines यात्रियों के लिए साबित होगा गेमचेंजर
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “पिछले एक सप्ताह में, भारतीय आसमान में उड़ान भरने की इच्छुक नई एयरलाइनों – शंख एयर, अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस – की टीमों से मिलकर मुझे बेहद खुशी हुई। शंख एयर को मंत्रालय से पहले ही एनओसी मिल चुकी है, जबकि अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को इस सप्ताह एनओसी प्राप्त हुई हैं।
मंत्रालय का यह प्रयास रहा है कि भारतीय विमानन क्षेत्र को और अधिक प्रोत्साहित किया जाए, जो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार की नीतियों के कारण विश्व के सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजारों में से एक है। उड़ान योजना जैसी योजनाओं ने स्टार एयर, इंडिया वन एयर, फ्लाई91 आदि जैसी छोटी एयरलाइनों को देश के भीतर क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सक्षम बनाया है और आगे भी विकास की अपार संभावनाएं हैं”।
क्या सस्ते हो जाएंगे फ्लाइट टिकट?
जानकारी के मुताबिक नई विमान कंपनी शंख एयर यह उत्तर प्रदेश की पहली शेड्यूल्ड एयरलाइन बनने जा रही है. इसका मुख्य केंद्र नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और लखनऊ होगा। इसके अलावा भी कई शहरों में इस विमान का संचालन होगी। वहीं दूसरी एयरलाइंस अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस उत्तर भारत और दक्षिण भारत में अपना केंद्र बनाएंगी।
जिसके बाद कई शहरों के फ्लाइटें संचलित की जाएंगी। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या फ्लाइट टिकट सस्ती होने जा रही है। हालांकि इसे लेकर अधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि 3 नई एयरलाइंस के आने से इंडिगो, एयर इंडिया जैसी कंपनियों का वर्चस्व कम होने की उम्मीद है। और आने वाले समय में टिकट के दामों पर भी इसका असर पड़ सकता है।
