Home ख़ास खबरें Vande Bharat Sleeper Train के संचालन पर लगी मुहर! आकर्षक डिज़ाइन, विश्वस्तरीय...

Vande Bharat Sleeper Train के संचालन पर लगी मुहर! आकर्षक डिज़ाइन, विश्वस्तरीय सुविधाएँ जान घूम जाएगा माथा; जानें लेटेस्ट अपडेट

Vande Bharat Sleeper Train में मिलेगी होटल जैसी सुविधाएं, लग्जरी सीट, आकर्षक डिज़ाइन देख रेल प्रेमियों के खिल उठेंगे चेहरे।

Vande Bharat Sleeper Train
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Vande Bharat Sleeper Train: देश की सबसे चर्चित और लोकप्रिय ट्रेन, जिसके संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है, अगर आप भी रेल प्रेमी है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल जल्द पटरियों पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएगा। हालांकि इसकी तारीख को लेकर अभी तक अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि इस स्लीपर ट्रेन की दूसरी ट्रेन पूरी तरह से बनकर तैयार है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसका ट्रायल रन शुरू हो सकता है। इस ट्रेन को इंटरनेशनल फीचर्स के सा डिजाइन किया गया है, जो राजधानी, तेजस और दुरंतों जैसे प्रीमियम ट्रेनों से और अधिक आधुनिक होने की उम्मीद है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

Vande Bharat Sleeper Train के संचालन पर लगी मुहर!

रेल प्रेमी बीते कई महीनों से वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इंतजार कर रहे है, लेकिन लगातार इसका इंतजार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्लीपर ट्रेन को लेकर कहा था कि एक साथ दो ट्रेन चलाई जाएगी। वहीं दूसरी ट्रेन भी बनकर पूरी तरह से तैयार हो गई है, जिल्द इसका ट्रायल शुरू हो सकता है।

यानि उम्मीद की जा सकती है कि साल के आखिरी तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संचालन हो सकता है, हालांकि इसे लेकर अभी तक अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस ट्रेन के संचालन होते ही यह पहली ट्रेन होगी, जो 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ेगी, साथ ही इसमे बाकी प्रीमियम ट्रेन के मुकाबले और अधिक लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में मिलेंगी ये लग्जरी सुविधाएं

स्लीपर वर्जन वंदे भारत ट्रेन में मिलने वाली लग्जरी सुविधाओं की बात करें तो इसमे 10 वाटर बोतल होल्डर मिलेंगी, साथ ही अगर इसके स्पीड की बात करें तो यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी, अगर अधिकतम स्पीड की बात करें तो 180 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी।

इसके अलावा इसमें आरामदायक सीट मिलेंगी जो अन्य प्रीमियम ट्रेन से अलग होगी, साथ ही चार्जिंग पोर्ट, मोबाइल होल्डर को और खूबसूरत बनाया गया है। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि अंदर यह ट्रेन पूरी होटल जैसी होगी, साथ ही इसका लग्जरी डिजाइन रेल प्रेमियों को काफी पसंद आएगा। यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय रेलवे के लिए यह ट्रेन एक गेमचेंजर साबित हो सकती है।

Exit mobile version