Vande Bharat Sleeper Train: रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद स्पष्ट किया है कि आधुनिक सुविधाओं से लैस नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अगले माह यानी दिसंबर में पटरियों पर फर्राटा भरती नजर आएंगी। रेल मंत्री द्वारा लॉन्च डेट कंफर्म किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा है। देश के विभिन्न हिस्सों के लोग बेसब्री से उस क्षण का इंतजार कर रहे हैं, जब तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस होकर नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन यात्रियों के लिए संचालित होनी शुरू होगी। मालूम हो कि रेलवे बोर्ड की देख-रेख में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की कई राउंड टेस्टिंग और ट्रायल पूरी हो चुकी है जिसके बाद सबको उद्घाटन का इंतजार है।
रेल मंत्री ने बताया कब पटरियों पर फर्राटा भरेगी नई Vande Bharat Sleeper Train
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की लॉन्चिंग पर बड़ा अपडेट सामने आया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अगले माह यानी दिसंबर में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लॉन्च की जाएगी। रेल मंत्री ने मौके पर ये भी कहा कि पहले रेक के परीक्षण के दौरान जो भी समस्याएं सामने आई थीं, उन्हें दूर किया जा रहा है ताकि संचालन के बाद यात्रियों के समक्ष कोई समस्या न आए। रेल मंत्री मे आगे कहा कि छोटे-मोटे बदलाव होने हैं, लेकिन हम इन्हें बड़ा मान रहे हैं, क्योंकि हम यात्री सुविधा के उच्च मानकों के अनुरूप होना चाहते हैं। रेल मंत्री के बयान से स्पष्ट है कि बोर्ड दिसंबर 2025 में नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लॉन्च कर देगा और यात्रियों के सफर को और सुगम बनाएगा।
कई राउंड टेस्टिंग और ट्रायल के बाद सामने आई आधिकारिक प्रतिक्रिया
इससे पूर्व नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की लॉन्चिंग को लेकर दावे मात्र किए जा रहे थे। हालांकि, अब कई राउंड की टेस्टिंग और ट्रायल के बाद लॉन्च डेट पर आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आ गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ खामियों का जिक्र किया है जिन्हें दूर करने की कोशिश की जा रही है। अब ये स्पष्ट है कि रेल यात्री बहुत जल्द आरामदायक, तेज और हाईटेक ट्रेन सफर का अपना सपना पूरा कर सकेंगे और सफर को सुगम बना सकेंगे। यही वजह है विभाग एक-एक बारीकियों की जांच कर नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को शानदार सुविधाओं से लैस कर पटरियों पर उतारने जा रहे है, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
