Home ख़ास खबरें बड़ी खबर! इस तारीख को PM Modi कटरा- श्रीनगर Vande Bharat Train...

बड़ी खबर! इस तारीख को PM Modi कटरा- श्रीनगर Vande Bharat Train को दिखाएंगे ग्रीन सिग्नल; जानें कैसे पर्यटन में होगी भारी बढ़ोतरी

Vande Bharat Train: पीएम मोदी जल्द जम्मू कश्मीर के लोगों को बड़ी खुशखबरी देने जा रहे, जिससे वहां पर्यटन में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है।

0
Vande Bharat Train
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Vande Bharat Train: देश की सबसे चर्चित और लंबति कटरा- श्रीनगर Vande Bharat Train चलने से पहले ही लगातार सुर्खियां बटौर रही है, इसी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। News18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक 17 फरवरी 2025 को PM Modi इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते है। गौरतलब है कि इस रूट पर यह पहली हाई स्पीड ट्रेन होगी, क्योंकि अभी तक सिर्फ सड़क के माध्यम से ही कटरा से श्रीनगर के बीच पहुंचा जा सकता है। हालांकि इस रूट पर परिचालन के बाद कटरा-श्रीनगर के बीच दूरी काफी कम हो जाएगी, माना जा रहा है कि इसके बाद जम्मू कश्मीर में यात्रियों की संख्या और बढ़ सकती है।

17 फरवरी 2025 से चलेगी कटरा- श्रीनगर Vande Bharat Train

News18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक PM Modi 17 फरवरी 2025 को कटरा- श्रीनगर Vande Bharat Train को हरी झंडी दिखा सकते है। जिसके बाद आम यात्री भी कटरा से सीधा ट्रेन के माध्यम से कश्मीर पहुंचे सकेंगे। मालूम हो कि यह ट्रेन कटरा, रियासी होते हुए जन्नत-ए-कश्मीर श्रीनगर पहुंच सकेंगे। बता दें कि इस रूट पर पहले ही ट्रेन का ट्रायल सफलतापूर्व पूरा कर लिया गया है।

कटरा- श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन चलने के बाद कैसे पर्यटन में होगी भारी बढ़ोतरी

गौरतलब है कि पूरे देश से जम्मू कश्मीर से लोग घूमने, छुट्टियां मनाने के लिए आते है, वहीं पहले पर्यटकों को कटरा से एक पर्सनल गाड़ी या बस करके कश्मीर जाना होता है। वहीं अब कटरा- श्रीनगर Vande Bharat Train चलने के बाद पर्यटक सीधा कटरा से ट्रेन पकड़कर महज कुछ घंटों में जन्नत-ए-कश्मीर यानि श्रीनगर पहुंच सकेंगे। माना जा रहा है कि इस ट्रेन के चलने के बाद देश के अन्य राज्यों से श्रीनगर के बीच पहुंच आसान हो जाएगी, जिससे पर्यटन में भारी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, वहीं इससे स्थानीय लोगों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है।

कटरा-श्रीनगर के बीच इस स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कटरा-श्रीनगर के बीच चलने वाली Vande Bharat Train के ठहराव की बात करें तो यह ट्रेन रियासी, संगलदान, बनिहाल, काजीगुंड, अनंतनाग, अवंतीपोरा स्टेशन पर रूकेगी। हालांकि इसे लेकर अधिकारिक ऐलान होना बाकी है, लेकिन संभावित यह रूट रहने की उम्मीद है।

Exit mobile version