Vande Bharat Train: चुनाव से पहले बिहार को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। पीएम मोदी खुद 15 सितंबर को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। बताते चले कि नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव होने है, इससे पहले बिहार को लगातार Vande Bharat Train की सौगात मिल रही है। अगर इस नई ट्रेन की बात करें तो यह ट्रेन पटना से जोगबनी तक चलेगी। बता दें कि इस ट्रेन के चलने से नेपाल जाना और आसान हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक जोगबनी रेलवे स्टेशन से नेपाल की सीमा मात्र 400 मीटर है। चलिए आपको बताते है इस ट्रेन से जुड़ी अहम जानकारी।
अब पटना से नेपाल के बीच होगा Vande Bharat Train का संचालन
बिहार को एक और नई Vande Bharat Train मिलने जा रही है, यह ट्रेन इस बार इतनी खास इसलिए भी है, क्योंकि इसका संचालन पटना से जोगबनी रेलवे स्टेशन जो नेपाल की सीमा से सटा हुआ है वहां तक होगा। यानि भारत से नेपाल जानें वाले यात्री आसानी से पटना से वंदे भारत ट्रेन पकड़कर नेपाल पहुंच सकेंगे। बता दें कि पीएम मोदी 15 सितंबर को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस दिन ही पीएम मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का भी उद्घाटन कर सकते है। NEWS 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अभी 14 वंदे भारत ट्रेन का संचालन हो रहा है, तो वहीं 10 अमृत भारत ट्रेन चलाई जा रही है। यह अमृत भारत ट्रेन बीते कुछ महीनें के अंदर ही बिहार को दी गई है।
वंदे भारत ट्रेन का रूट जान खुशी से खिल उठेंगे चेहरे
अगर जोगबनी-पटना Vande Bharat Train के रूट की बात करें तो यह ट्रेन पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, अररिया और पूर्णिया स्टेशन होते हुए जोगबनी स्टेशन पहुंचेगी। गौरतलब इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद कई जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही इस ट्रेन के चलने के से कई जिलों में भी विकास कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। हालांकि अभी तक ट्रेन के टाइमिंग, और किराए को लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।