Home ख़ास खबरें गुड न्यूज! साउथ को मिलेगी एक और नई Vande Bharat Train की...

गुड न्यूज! साउथ को मिलेगी एक और नई Vande Bharat Train की सौगात; Vijayawada से इस शहर के बीच होगा परिचालन, जानें रूट टाइमिंग व अन्य महत्वपूर्ण डिटेल

Vande Bharat Train ने ट्रेनों ने भारत में रेल यात्रा को बदल दिया है, जिससे यात्रा तेज़ और अधिक आरामदायक हो गई है।

0
Vande Bharat Train
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Vande Bharat Train: देश में लगभग सभी रूटों पर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन जारी है, मालूम हो यह ट्रेन भारत की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन है जो अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है, हालांकि इसकी मेक्सिमम स्पीड 160 किलोमीटर है। वहीं अब जल्द विजयवाड़ा से आईटी हब बेंगलुरु के बीच चलेगी, सबसे खास बात यह है कि Vande Bharat Train 700 से अधिक किलोमीटर की दूरी महज 7 घंटे में पूरी करेगी, जिससे एक जगह से दूसरी जगह जाना और आसान हो जाएगा, चलिए आपको बताते है इस ट्रेन की रूट, ट्रेन टाइमिंग और किराया कितना रहना वाला है।

Vijayawada से बेंगलुरू के बीच होगा नई Vande Bharat Train का संचालन

मालूम हो कि Vande Bharat Train ने ट्रेनों ने भारत में रेल यात्रा को बदल दिया है, जिससे यात्रा तेज़ और अधिक आरामदायक हो गई है। रेल मंत्रालय अब अन्य रूटों पर इन रूटों को चलाने पर विचार कर रही है, जिसमे विजयवाडा से बेंगलुरू के बीच रूट शामिल है। वहीं माना जा रहा कि यह ट्रेन तिरूपति होते हुए बेंगलुरू पहुंचेगी। इसके साथ ही अगर स्टेशन की बात करें तो मार्ग में प्रमुख स्टेशनों पर रुकने की उम्मीद है। संभावित ठहरावों में तेनाली, ओंगोल, नेल्लोर, तिरुपति, चित्तूर, कटपडी और बंगारपेट शामिल हैं। हालांकि इसका फाइनल लिस्ट रेलवे द्वारा जल्द जारी करने की उम्मीद है।

विजयवाडा से बेंगलुरू से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का कितना होगा किराया

विजयवाड़ा से बेंगलुरु तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में आठ कोच होंगे, जिसमें दो सीटिंग विकल्प होंगे – एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव एसी। यात्री आधुनिक सुविधाओं के साथ आरामदायक यात्रा की उम्मीद कर सकते हैं। एसी चेयर कार के लिए टिकट का किराया लगभग 1,900 रुपये और एग्जीक्यूटिव एसी क्लास के लिए 3,100 रुपये होने की संभावना है। वहीं अगर इसके टाइमिंग की बात करें तो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन विजयवाड़ा से लगभग 05:00 बजे रवाना होकर लगभग 14:00 बजे SMVT बेंगलुरु पहुँचेगी। अपनी वापसी यात्रा पर, ट्रेन के बेंगलुरु से 14:30 बजे रवाना होकर लगभग 23:30 बजे विजयवाड़ा पहुँचने की संभावना है।

Exit mobile version