Vande Bharat Train: देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन जो 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। मालूम हो कि राजधानी, शताब्दी और दुरंतों से भी ज्यादा इस ट्रेन में सुविधाएं मौजूद है। बताते चले कि अभी देशभर में 160 से अधिक वंदे भारत ट्रेनों का संचालन जारी है। यहां तक की दो ट्रेनें कश्मीर के श्रीनगर तक भी जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि यह ट्रेन लग्जरी में नंबर वन क्यों है? आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे ट्रेन की 7 ऐसी रोचक बातें जो शायद आपको नहीं पता होगा।
यह 7 चीजें जो Vande Bharat Train को बेहद खास
- सीटों की बनावत जो अन्य प्रीमियम ट्रेनों को देती है मात – बता दें कि वंदे भारत ट्रेन की सीटें काफी आकर्षक है और उसे ऐसा बनाया है कि वह 180 डिग्री घूम सकती है। जिससे यात्री ट्रेन के बाहर देख सकते है और नजारों का लुत्फ उठा सकते है।
- सुदंर लाइज, स्क्रीन जो ट्रेन को बनाती है लग्जरी – हर कोच में इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ऑनबोर्ड वाई-फाई और जीपीएस-आधारित डिस्प्ले बोर्ड हैं जो रीयल-टाइम अपडेट दिखाते हैं। दिन भर रोशनी बदलती रहती है—सुबह तेज़, रात में धीमी।
- बायो-वैक्यूम शौचालय जो रहते है साफ सुथरे – वंदे भारत के बायो-वैक्यूम शौचालय कम पानी का उपयोग करते हैं, चुपचाप फ्लश करते हैं, और लंबे मार्गों पर भी आश्चर्यजनक रूप से साफ रहते हैं।
- लग्जरी तरीकें से परोसा जाता है भोजन – बता दें कि इस ट्रेन में यात्रियों को खाना और स्नैक्स दिया जाता है। यानि यात्रियों को किसी प्रकार का खाना लाने की जरूरत नहीं होती है। इसके साथ ही बहुत ही लग्जरी तरीकें से भोजन परोसा जाता है। जिसके बाद आईस्क्रीम भी मिलती है।
- स्पीड में बाकी प्रीमियम ट्रेनों को देती है कड़ी टक्कर – बता दें कि यह ट्रेन स्पीड के मामले में भी नंबर वन है। यह पहली ट्रेन है जो कुछ रूटों पर 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। जबकि अन्य ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे ही है।
- वंदे भारत ट्रेन के अंदर कोई इंजन नहीं होता है – वंदे भारत बिना किसी अलग इंजन के चलती है। यह एक इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) है, यानी हर कोच का अपना अलग पावर स्रोत होता है। यह डिज़ाइन इसे तेज़ी से स्टार्ट करने, आराम से रुकने और भारत के व्यस्त ट्रैक पर तेज़ रफ़्तार पर भी संतुलन बनाए रखने में मदद करता है।
- मेड इन इंडिया के तहत बनाई जाती है – चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस, मेक इन इंडिया पहल का एक गौरवशाली उत्पाद है।
वंदे भारत ट्रेन क्यों है नंबर वन
यानि यह साफ है कि वंदे भारत ट्रेन भारतीय रेलवे के लिए एक गेमचेंजर साबित हुई है। इस ट्रेन में किसी भी प्रकार की आवाज नहीं आती है, साथ ही बहुत ही शांति से यात्री अपनी यात्रा को पूरी कर सकते है और अपने गंतव्य तक पहुंच सकते है। यात्री इसे एक ऐसी ट्रेन बताते हैं जो हवाई अड्डे की अफरा-तफरी से हटकर, उड़ान जैसा एहसास देती है। चाहे आपने इस ट्रेन में सफर किया हो या इसे बस किसी प्लेटफॉर्म से गुज़रते हुए देखा हो एक अलग ही एहसास होता है।
