Anurag Dhanda: आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर आज एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई है। मुखरता के साथ जनहित से जुड़े मुद्दों पर बोलने वाले आप नेता अनुराग ढ़ांडा भी पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ इस पीसी में शामिल हुए। अनुराग ढ़ांडा ने मीडिया के समक्ष बड़ा खुलासा करते हुए गुजरात में आदिवासी हितों के लिए आरक्षित फंड के दुरुपयोग करने का दावा किया। पीएम मोदी और गुजरात सरकार पर निशाना साधते हुए आप नेता ने बताया कि कैसे गुजरात में आदिवासी हितों के लिए इस्तेमाल होने वाले फंड को फिजूल में खर्च किया गया। अनुराग ढ़ांडा ने ये आरोप गुजरात की डेडियापाड़ा विधानसभा सीट से विधायक चैतर वसावा द्वारा जारी आरटीआई को लेकर मिले जवाब के संदर्भ में लगाए हैं।
पीएम मोदी के खिलाफ मुखर आप नेता Anurag Dhanda का बड़ा खुलासा!
अनुराग ढ़ांडा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुखरता के साथ पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए बड़ा खुलासा किया है। आप नेता ने कहा कि गुजरात में आदिवासी हितों के लिए आरक्षित फंड को फिजूल में खर्च किया गया। उदाहरण देते हुए अनुराग ढ़ांडा ने बताया कि अभी हाल ही में जनजातिय गौरव दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इसी फंड से 50 करोड़ रुपया पीएम मोदी की रैली व अन्य सुविधाओं पर खर्च किया गया। इसमें रैलियों को आयोजित करने के लिए पैसे खर्च हुए। 3 करोड़ गुंबद, 2 करोड़ चाय-समोसा नाश्ता प्रबंध, 7 करोड़ बसों के इंतजाम, 5 करोड़ स्टेज आदि के लिए खर्च हुए। अनुराग ढ़ांडा का आरोप है कि ये सारे पैसे आदिवासी हितों के लिए खर्च किए जाने थे लेकिन इसका दुरुपयोग किया गया।
आरटीआई के हवाले से मिली जानकारी!
आप नेता ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें ये जानकारी आरटीआई के हवाले से मिली है। अनुराग ढ़ांडा के मुताबिक गुजरात में उनकी पार्टी के विधायक चैतर वसावा ने इस संदर्भ में आरटीआई दाखिल की थी। इसके जवाब में उन्होंने विभाग से आधिकारिक जानकारी मिली जिसमें आदिवासी हितों के लिए आरक्षित फंड का कहां-कहां इस्तेमाल हुआ इसका ब्योरा है। इसी के आधार पर अनुराग ढ़ांडा और सौरभ भारद्वाज ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और गुजरात सरकार को निशाने पर लिया है।
