Anurag Dhanda: श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए धमाके की गूंज दूर तलक सुनाई पड़ी है। आलम ये है कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक इस धमाके की चर्चा है। सियासी गलियारों में भी नौगाम धमाका सुर्खियां बटोर रहा है और तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी क्रम में आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने भी इस पूरे प्रकरण को लेकर केन्द्र पर निशाना साधा है। अनुराग ढ़ांडा ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का जिक्र करते हुए इस्तीफा पेश करने की मांग रखी है। आप नेता का कहना है कि देश की सुरक्षा प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए जिसको करने में जिम्मेदार नाकामयाब नजर आ रहे हैं। इस प्रतिक्रिया को लेकर खूब चर्चा भी हो रही है।
नौगाम धमाके पर आप नेता Anurag Dhanda की प्रतिक्रिया
आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन पर हुए धमाके को लेकर सख्त प्रतिक्रिया दी है।
पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के एक पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए अनुराग ढ़ांडा ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया है। आप नेता के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “देश की सुरक्षा कर पाने में नाकाम गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी को अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बचा। लेकिन बीजेपी में नैतिकता बची ही कहाँ है?” आप नेता की ये प्रतिक्रिया चर्चाओं का विषय बनी है।
कश्मीर से दिल्ली तक नौगाम धमाके की चर्चा
नौगाम के पुलिस स्टेशन में हुए धमाके की चर्चा कश्मीर से दिल्ली तक हो रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच के आदेश दिए। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात ने इस पूरे घटनाक्रम को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है। डीजीपी ने तमाम उठते सवालों के बीच स्पष्ट किया है कि नौगाम धमाका कोई आतंकी साजिश नहीं था। ये फरीदाबाद से लाए गए विस्फोटक की सैंपलिंग के दौरान हुआ एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था जिसकी चपेट में आने से 9 लोगों की मौत हुई। श्रीनगर के नौगाम में हुए हादसे ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है और कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
