Home ख़ास खबरें ED के बाद CBI! पूर्व CM Bhupesh Baghel पर कसा कानूनी शिकंजा,...

ED के बाद CBI! पूर्व CM Bhupesh Baghel पर कसा कानूनी शिकंजा, छत्तीसगढ़ में बुरी तरह फंसी Rahul Gandhi की Congress

पूर्व सीएम Bhupesh Baghel पर कसते कानूनी शिकंजे ने राहुल गांधी की कांग्रेस को मुश्किलों में डाल दिया है। भूपेश बघेल पर हो रही कानूनी कार्रावाई का असर पार्टी की साख पर भी पड़ सकता है, जिसके नकारात्मक परिणाम निकट भविष्य में देखने को मिल सकते हैं।

Bhupesh Baghel
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Bhupesh Baghel: कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं। बीते 10 मार्च तो ईडी की कार्रवाई के बाद अब सीबीआई ने कद्दावर नेता भूपेश बघेल पर शिकंजा कसा है। आज 26 मार्च को इसी क्रम में भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित आवास पर छापेमारी हुई है। पूर्व सीएम Bhupesh Baghel इस कार्रवाई को लगातार षडयंत्र बता रहे हैं। उन्होंने आज भी CBI की छापेमारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वहीं Congress सांसद के सुरेश भी भूपेश बघेल के आवास पर हुई सीबीआई की छापेमारी को गलत बता रहे हैं। इन सबसे इतर सियासी टिप्पणीकार सीबीआई की कार्रवाई को राहुल गांधी की कांग्रेस के लिए चुनौती बता रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में बुरी तरह से फंसती जा रही है और उनके जनाधार वाले नेता भूपेश बघेल पर भी शिकंजा कसता जा रहा है।

पूर्व CM Bhupesh Baghel पर कानूनी शिकंजा से बुरा फंसी Rahul Gandhi की Congress

ये दावा इसलिए भी खास है क्योंकि भूपेश बघेल अभी भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सबसे ज्यादा जनाधार वाले नेता माने जाते हैं। मसलन, टीएस सिंह देव, ज्योत्सना महंत, राजेन्द्र साहू, ताम्रध्वज साहू जैसे Congress नेता अभी सक्रिय हैं, लेकिन पूर्व सीएम बघेल जैसा जनाधार इनमें किसी के पास नहीं है। यही वजह है कि जब ईडी के बाद CBI भिलाई और रायपुर में शिकंजा कस रही है, तो कांग्रेस की बढ़ती मुश्किलों पर चर्चा हो रही है।

एक ओर Bhupesh Baghel आलाकमान के नेतृत्व पर पंजाब और गुजरात जैसे राज्यों में रणनीति बनाने की जुगत में हैं। वहीं दूसरी ओर उन पर लगातार कसता कानूनी शिकंजा कई तरह की संभावनाओं पर संकेत दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि कथित रूप से भूपेश बघेल पर शराब घोटाला, कोल लेवी घोटाला और ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप से जुड़े मामलों में संलिप्त होने के आरोप, राहुल गांधी की कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ा सकता है।

भूपेश बघेल पर कसा कानूनी शिकंजा, तो दिल्ली से रायपुर तक गरमाई सियासत

दिल्ली में भी भूपेश बघेल पर हुई कानून कार्रवाई चर्चा बटोर रही है। सांसद के सुरेश का कहना है कि “सीबीआई, ईडी और आईटी का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं के खिलाफ किया जा रहा है। यह कोई नई बात नहीं है। लगभग सभी कांग्रेस नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्रियों के यहां सीबीआई ने छापे मारे हैं। हम पिछले 10 सालों से इसका सामना कर रहे हैं।”

वहीं Bhupesh Baghel के दफ्तर की ओर से भी तंज भरे अंदाज में सीबीआई कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रिया दी गई है। उनके आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “अब CBI आई है। आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुँच चुकी है।” इसके अलावा भी छत्तीसगढ़ के अन्य तमाम नेता Bhupesh Baghel पर कसते शिकंजे को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अपनी राय रख रहे हैं।

Exit mobile version