Home ख़ास खबरें MK Stalin के बाद क्या Actor Vijay को सत्ता की शीर्ष तक...

MK Stalin के बाद क्या Actor Vijay को सत्ता की शीर्ष तक पहुंचाएंगे Prashant Kishor? Tamil Nadu में उपस्थिति के बाद उठे कई सवाल

तमिलनाडु में Actor Vijay के साथ प्रशांत किशोर की उपस्थिति कई सवालों को जन्म दे रही है। पूछा जा रहा है कि क्या Prashant Kishor, एमके स्टालिन के बाद एक्टर विजय को सत्ता की शीर्ष तक पहुंचाने की तैयारी में हैं।

0
Actor Vijay
Picture Credit: सोशल मीडिया (सीएम एमके स्टालिन और एक्टर विजय के साथ प्रशांत किशोर)

Actor Vijay: चुनावी घोषणा से पहले ही बिसात बिछ चुकी है, प्यादे सेट हैं। अब बस चाल चले जाने की बारी है। तमिलनाडु के ममल्लापुरम के निकट पूनजेरी में एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम में प्रशांत किशोर की उपस्थिति कई सवालों को जन्म देती है। दरअसल, कार्यक्रम एक्टर विजय की पार्टी ‘तमिलगा वेत्री कझगम’ के दूसरी वर्षगांठ पर रखा गया। इस दौरान प्रशांत किशोर ने Actor Vijay के साथ न सिर्फ मंच सांझा किया, बल्कि उनकी भर-भरकर तारीफ भी की। कभी Prashant Kishor तमिलनाडु में ऐसे ही सीएम एमके स्टालिन के साथ नजर आते थे। यही वजह है सियासी गलियारों में सवालों के अंबार लगने शुरू हो चुके हैं। पूछा जा रहा है कि क्या MK Stalin के बाद एक्टर विजय को भी सत्ता की शीर्ष तक पहुंचाएंगे प्रशांत किशोर?

क्या Actor Vijay को सत्ता की शीर्ष तक पहुंचाएंगे Prashant Kishor?

एक्टर विजय सियासी पारी का आगाज करते हुए तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में जुट गए हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने अपनी पार्टी TVK की दूसरी सालगिरह भी मनाई है। इस दौरान Actor Vijay ने प्रशांत किशोर के साथ मंच सांझा करते हुए कहा कि “हम दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ तमिलनाडु की राजनीति में राजनीतिक ताकत के रूप में उभर रहे हैं। किसी भी कीमत पर वैचारिक सिद्धांतों से समझौता किए बिना 1967 और 1977 की तरह 2026 में इतिहास रचेंगे।”

बता दें कि तमिलनाडु में Actor Vijay के साथ प्रशांत किशोर की उपस्थिति कई मायनों में खास है। Prashant Kishor इससे पहले वर्ष 2021 के चुनावी संग्राम में सीएम एमके स्टालिन की डीएमके के लिए काम कर चुके हैं। उनके चुनावी प्रबंधन में ही डीएमके सत्ता में लौटी थी और MK Stalin के सिर ताज सजा था। यही वजह है कि अब एक्टर विजय के साथ प्रशांत किशोर की उपस्थिति कई सवालों को जन्न दे रही है, जिसके जवाब मिलने अभी बाकी हैं।

CM MK Stalin की तापोशी में भी सांझेदार रहे थे प्रशांत किशोर

तमिलनाडु की धरती पर वर्ष 2021 के ऐतिहासिक विधानसभा चुनाव में DMK ने जीत दर्ज कर सत्ता में वापसी की थी। उस दौर में अभी Actor Vijay का सियासी पदार्पण दूर-दूर तक किसी ने सोचा भी नहीं था। एमके स्टालिन की डीएमके के लिए चुनावी प्रबंधन का काम Prashant Kishor के जिम्मे था। यही वजह है कि MK Stalin की जीत के बाद उन्हें भरपूर क्रेडिट मिला और फिर उनकी मुलाकात कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व और अरविंद केजरीवाल से हुई। तमिलनाडु में अपना सिक्का चला चुके प्रशांत किशोर फिलवक्त एक्टर विजय के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक्टर विजय तमिल की सियासत में अपनी धाक जमा पाते हैं या नहीं।

Exit mobile version