Home ख़ास खबरें Asaduddin Owaisi: ‘जब तक दुनिया रहेगी तब तक..,’ बाबरी विध्वंस की बरसी...

Asaduddin Owaisi: ‘जब तक दुनिया रहेगी तब तक..,’ बाबरी विध्वंस की बरसी पर AIMIM चीफ के बयान से हड़कंप; हैदराबाद से मुर्शिदाबाद तक गूंजी आवाज

बेबाकी से अपना पक्ष रखने वाले सांसद Asaduddin Owaisi ने बाबरी विध्वंस की 33वीं बरसी पर तल्ख प्रतिक्रिया दी है। असदुद्दीन ओवैसी ने बाबरी मस्जिद को कभी न भूलने का जिक्र करते हुए संघ परिवार पर हमला बोला है।

Asaduddin Owaisi
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Asaduddin Owaisi: हैदराबाद से लेकर मुर्शिदाबाद तक बाबरी मस्जिद चर्चाओं में है। इसकी वजह है नई बाबरी जैसी मस्जिद निर्माण के लिए नींव रखने के साथ पुरानी बाबरी को लेकर उठ रही आवाज। हुमायूं कबीर से इतर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी इस कतार में शामिल होकर बाबरी मस्जिद विध्वंस की 33वीं बरसी पर आवाज उठा रहे हैं। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आज 6 दिसंबर के दिन ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर हड़कंप की स्थिति है। एआईएमआईएम चीफ ने कहा है जब तक दुनिया रहेगी, तब तक बाबरी मस्जिद का जिक्र करते रहेंगे।

बाबरी विध्वंस की बरसी पर Asaduddin Owaisi के बयान से हड़कंप

दुनिया भर में आज बाबरी मस्जिद और कारसेवकों की चर्चा है। लोग अपने-अपने सुविधा-सहूलियत के हिसाब से इसका जिक्र कर रहे हैं। इसकी प्रमुख वजह है बाबरी विध्वंस की 33वीं बरसी। इसको लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

देश के विभिन्न हिस्सों में मुसलमानों के नेता के रूप में खुद को स्थापित कर चुके सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आज 6 दिसंबर को हड़कंप मचाने वाला बयान जारी किया है। अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर असदुद्दीन ओवैसी लिखते हैं कि “जब तक दुनिया रहेगी, तब तक बाबरी मस्जिद का जिक्र करते रहेंगे।” इस दौरान सांसद ओवैसी ने संघ परिवार पर भी हमला बोला है। बुलंद आवाज में असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान से हड़कंप मची है और चर्चाओं का दौर जारी है।

हैदराबाद से मुर्शिदाबाद तक गूंजी आवाज

बाबरी विध्वंस की 33वीं बरसी पर हैदराबाद से मुर्शिदाबाद तक प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। मुर्शिदाबाद में जहां बागी विधायक हुमायूं अकबर नई बाबरी जैसी मस्जिद का नींव रख रहे हैं। वहीं हैदराबाद में सांसद असदुद्दीन ओवैसी बाबरी मस्जिद को न भूलने का जिक्र कर हुंकार भर रहे हैं। इससे इतर भी तमाम अन्य लोग हैं जो बाबरी विध्वंस की 33वीं बरसी पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने हिस्से का पक्ष रख रहे हैं। यही वजह है कि यूपी से महाराष्ट्र, बंगाल, बिहार, झारखंड, तेलंगाना समेत अन्य तमाम राज्यों में इन आवाजों की गूंज सुनी जा रही है।

Exit mobile version