Home ख़ास खबरें पहलगाम मुद्दे पर PM Modi के कंधे से कंधा मिला रहा पूरा...

पहलगाम मुद्दे पर PM Modi के कंधे से कंधा मिला रहा पूरा विपक्ष! धुर विरोधी रहे Akhilesh Yadav और Asaduddin Owaisi ने भी खोला मोर्चा

मुखर तौर पर पीएम मोदी का विरोध करने वाले अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेता भी पहलगाम मुद्दे पर केन्द्र के साथ हैं। All-Party Meet में शामिल होने से पूर्व दोनों धुर विरोधी नेताओं ने बड़ी बात कहते हुए PM Modi के कंधे से कंधा मिलाकर चलने के संकेत दिए हैं।

0
All-Party Meet
Picture Credit: गूगल (अखिलेश यादव, पीएम मोदी, असदुद्दीन ओवैसी - सांकेतिक तस्वीर)

All-Party Meet: राजधानी में चाक-चौबंद बढ़ गई है। जनप्रतिनिधियों की गाड़ियां पुलिस स्क्वाड के साथ तेजी से फर्राटा भर रही हैं। इसका प्रमुख कारण है दिल्ली में होने वाली ऑल-पार्टी मीट। पहलगाम मुद्दे पर केन्द्र ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ आगे की रणनीति तय किए जाने की खबर है। इससे पूर्व पीएम मोदी के धुर विरोधी माने जाने वाले अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेता भी उनके कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। वैचारिक मतभेद के बावजूद दोनों नेताओं ने All-Party Meet से पूर्व सरकार के साथ कदम से कदम मिलाने की बात कही है। विपक्षी खेमा के इन दोनों प्रमुख नेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर मोर्चा खोला है और आतंकवादियों को सख्त से सख्त सजा देने की बात कही है।

All-Party Meet से पूर्व पीएम मोदी के कंधे से कंधा मिलाते नजर आया विपक्ष!

बैठक भले ही शाम को होगी, लेकिन उसको लेकर तैयारियों का दौर अभी से शुरू है। सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और केन्द्र के निर्देशों का पालन कर रही हैं। इसी बीच ऑल-पार्टी मीट को लेकर अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया आई है। AIMIM सांसद ने स्पष्ट किया है कि उन्हें गृह मंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है जिसके लिए वो हैदराबाद से निकल रहे हैं। वहीं अखिलेश यादव की सपा की ओर से सांसद रामगोपाल यादव All-Party Meet में पार्टी का पक्ष रखेंगे। Akhilesh Yadav ने आगे कहा है कि ये हमारे देश का सवाल है और कोई इससे राजनीतिक लाभ ना ले। सुरक्षा पर बजट से समझौता नहीं होना चाहिए। अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी ने साथ ही आतंकियों की नकेल कसने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही है।

राजधानी में सर्वदलीय बैठक को लेकर हाई अलर्ट

इससे पूर्व राजधानी दिल्ली की हालिया स्थिति पर चर्चा करें तो, फिलहाल यहां हाई अलर्ट की स्थिति है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होने वाली ऑल-पार्टी मीट में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, असदुद्दीन ओवैसी, रामगोपाल समेत कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, राजद व अन्य कई पार्टियों के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। All-Party Meet के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी, ताकि फौरी तौर पर उनकी नकेल कसी जा सके।

Exit mobile version