Vande Mataram: राजधानी दिल्ली से आई एक खबर फिर देश के विभिन्न हिस्सों में सियासी पारा चढ़ा रही है। जानकारी के मुताबिक केन्द्र सरकार राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम को राष्ट्रगान जैसा प्रोटोकॉल देने की तैयारी में है। जहां एक ओर वंदे मातरम का विरोध मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा ए हिंद की ओर से किया गया था। वहां राष्ट्रीय गीत को राष्ट्रगान जैसे दर्जा देना सुर्खियों का विषय है।
इसकी संभावना इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में लगाई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्रालय में इसको लेकर मंथन हुआ है और एक हाई लेवल मीटिंग कर चर्चा की गई है। सरकार इस बात को लेकर गंभीर है कि वंदे मातरम कब गाना चाहिए और इसकी अवहेलना करने वालों से कैसे निपटा जाएगा। इसको लेकर भी मीटिंग में मंथन होने की खबर है।
राष्ट्रीय गीत Vande Mataram को लेकर क्या नया नियम लाएगी सरकार?
इस सवाल का पुख्ता जवाब भविष्य के गर्भ में है। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान वंदे मातरम पर हुई चर्चा ने देश का ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान सत्तारुढ़ दल से लेकर विपक्ष तक ने अपना पक्ष रखा। संकेत यहीं मिले कि सरकार वंदे मातरम को लेकर कुछ बड़ा कर सकती है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट इस संदर्भ में सबका ध्यान आकर्षित करती है जिसमें राष्ट्रीय गीत को राष्ट्रगान जैसा प्रोटोकॉल देने की तैयारी का जिक्र है।
रिपोर्ट में गृह मंत्रालय में हाई लेवल मीटिंग के दौरान विचार-विमर्श किया गया है कि वंदे मातरम को कब गाया जाना चाहिए, क्या इसे राष्ट्रगान के साथ गाना चाहिए, और इसके अपमान पर क्या दंड का प्रावधान होना चाहिए। यदि इस पर कोई फैसला आता है, तो वंदे मातरम भी राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’ की तरह नियम से जुड़ जाएगा। हालांकि, अभी इस संबंध में पुख्ता ऐलान होना बाकी है।
जमीयत उलेमा ए हिंद कर चुकी है राष्ट्रीय गीत का विरोध!
अभी हाल ही में नवंबर 2025 की 7 तारीख को वंदे मातरम की रचना हुए 100 वर्ष पूरे हुए हैं। इस दौरान भारत के विभिन्न हिस्सों में राष्ट्रीय गीत गाने का आदेश जारी हुई। मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा ए हिंद ने मुखरता के साथ इसका विरोध किया। मुस्लिम संगठन के मुताबिक राष्ट्रीय गीत के कुछ अंश गाने की इजाजत इस्लाम उन्हें नहीं देता।
मौलाना महमूद मदनी ने तो इसको लेकर विवादित बयान तक दे दिया था। ऐसे में जहां एक ओर मुस्लिम संगठन मुखरता के साथ वंदे मातरम का विरोध कर रहा है, वहां सरकार की दूसरी तैयारी उसे खटक सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस प्रकरण में आगे क्या होता है।
