Home ख़ास खबरें Amrit Bharat Train: दरभंगा से अजमेर पहुंचना हुआ बेहद आसान,चुनावों से पहले...

Amrit Bharat Train: दरभंगा से अजमेर पहुंचना हुआ बेहद आसान,चुनावों से पहले बिहार को मिली एक साथ कई नई ट्रेनें

Amrit Bharat Train: बिहार को विधानसभा चुनावों से पहले तीन अमृत भारत ट्रेन मिल गई हैं। इनका इंतजार लोगों को लंबे समय से था। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 29 सितंबर को 3 अमृत भारत ट्रेन दी हैं।

Amrit Bharat Train
Amrit Bharat Train: Picture CREDIT: Google

Amrit Bharat Train: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज बिहार को एक साथ 3 ट्रेनों की सौगात दी है। बिहार को विधानसभा चुनावों से पहले 3 अमृत भारत ट्रेनों की सौगात मिली है। इसके साथ ही 4 पैसेंजर ट्रेनें भी दी गई हैं। अब बिहार से देश के अन्य हिस्सों तक कनेक्टिविटी जोड़ना बेहद आसान हो गया है। दरभंगा से मदार यानी की अमेजर जाने के लिए स्पेशल अमृत भारत एक्सप्रेस दी गई है।इसके साथ ही मुजफ्फरपुर–चर्लपल्ली एक्सप्रेस और छपरा–आनंद विहार एक्सप्रेस जैसी बड़ी सौगात दी गई हैं। इन तीनों ट्रेनों की घोषणा केन्द्रीय मंत्री ने पहले ही कर दी थी।

बिहार को मिली 3 Amrit Bharat Train

आपको बता दें, भारत में अभी तक चलने वाली अमृत भारत ट्रेन का सबसे ज्यादा संचालन बिहार से होता है। इनकी संख्या लगभग 10 थी लेकिन अब ये 13 हो गई हैं। वहीं, पूरे देश में ये संख्या 17 हो गई है। चर्लपल्ली-मुजफ्फरपुर अमृत भारत एक्सप्रेस हफ्ते में चलेगी । इससे प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्ससर, डीडीयू, काजी पेट आसानी से पहुंचा जा सकेगा। वहीं, दरभंगा-मदार अमृत भारत एक्सप्रेस भी हफ्ते में चलने वाली ट्रेन है। ये कमतौल, सीतामढ़ी, रक्सौाल, नरकटियागंज, जयपुर , गोरखपुर, गोमतीनगर, कानपुर और टुंडला तक जाएगी। इसी तरह 29 सितंबर को आनंद विहार-छपरा अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की भी सौगात दी गई है। यह एक्सशप्रेस सिवान, थावे, कप्ताजनगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग से होते हुए कानुपर तक जाएगी। इन तीनों Amrit Bharat Train से बिहार वासियों को बड़ी सौगात मिलेगी। उनका समय और पैसा दोनों ही बचेगा।

अमृत भारत ट्रेन की खासियत

अमृत भारत ट्रेन अपनी स्पीड के लिए जानी जाती है। इसके आगे और पीछे इंजन लगे होते हैं। इसमें एसी सीट नहीं होती है। लेकिन किफायती बजट में ये यात्री की यात्रा को बेहद आसान बनाती है। इसमें सीसीटीवी कैमरे से लेकर फोन को चार्ज करने तक की सुविधा मिलती है। इसका फर्श रात में लाइट बंद होने के बाद चमता है। जिसकी वजह ये यात्री को कहीं भी आने और जाने में परेशानी नहीं होती है। बायो-वैक्यूम शौचालय की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही पानी के लिए सेंसर वाले नल लगे हुए हैं। अमृत भारत ट्रेन में एलईडी लगी रहती है। इसमें यात्री की सुरक्षा के लिए फायर डिटेक्शन की भी सुविधा मिलती है। वहीं, दिव्यांगों के लिए भी खास तरह की सुविधा दी गई है।

Amrit Bharat Train को लेकर कुछ सवाल पूछे जाते हैं। अगर आपके मन में भी ये हैं तो यहां जानें उत्तर

अमृत भारत एक्सप्रेस टिकट प्राइज कितना है?

अमृत भारता का ट्रेन का किराया 35 रुपए से लेकर 925 रुपए तक है।

भारत में कितनी अमृत भारत एक्सप्रेस हैं?

भारत में 17 अमृत भारत एक्सप्रेस हैं।

अमृत भारत ट्रेन कब शुरु हुई थी?

अमृत भारत ट्रेन साल 2023 में शुरु हुई थी।

आपको बता दें, इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं। इन्हें लेकर काफी चर्चा हो रही है। ऐसे में बिहारवासियों को तीन अमृत भारत ट्रेन मिलने से उनके चेहरे खिल उठे हैं।

Exit mobile version