Anurag Dhanda: नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। हर दूसरे दिन बड़ी संख्या में ड्रग्स की बरामदगी की जा रही है। गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान नशे के खिलाफ लगातार कई योजनाएं चल रहे है, जिसके तहत युवाओं को नशे को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इसी बीच आप के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने अपने नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट किया है। अनुराग ढांडा ने यह भी लिखा कि पाकिस्तान की हर नापाक साज़िश को विफल कर रही है पंजाब पुलिस। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
किसी भी क़ीमत पर पंजाब के युवाओं को नशे से बचाकर रहेंगे – Anurag Dhanda
पंजाब में नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत आप नेता अनुराग ढांडा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि
“नशे के खिलाफ Bhagwant Mann सरकार आर पार की लड़ाई लड़ रही है। किसी भी क़ीमत पर पंजाब के युवाओं को नशे से बचाकर रहेंगे। पाकिस्तान की हर नापाक साज़िश को विफल कर रही है पंजाब पुलिस। इसके अलावा नशे के खिलाफ मान सरकार की Zero Tolerance नीति का बड़ा असर फिरोज़पुर ANTF की टीम ने सीमा क्षेत्र में की बड़ी कार्रवाई, जब्त की हेरोइन की भारी खेप बरामद की है। पंजाब पुलिस का यह अभियान नशा तस्करों के ख़िलाफ़ मान सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को साबित करता है।
नशे के विरूद्ध पंजाब पुलिस का तबड़तोड़ एक्शन जारी
जब से राज्य में सीएम भगवंत मान की सरकार आई है। पंजाब सरकार नशे के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। पुलिस को खुली छूट दी गई है। जिसके असर भी देखने को मिल रहा है। आए दिन बड़ी मात्रा में ड्रग्स की खेप बरामद की जा रही है। इसके अलावा ड्रग्स तस्करों को भी ताबड़तोड़ गिरफ्तारी किया जा रहा है। ताकि पंजाब को नशे को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाए। इसके अलावा भी राज्य में कानून व्यवस्था में भी काफी सुधार देखने को मिल रहा है।
