Anurag Dhanda: शंकचराचार्य प्रकरण को लेकर आप नेता की तल्ख प्रतिक्रिया! केन्द्र की सत्तारुढ़ दल के साथ विपक्ष पर भी बरसे

आप नेता Anurag Dhanda ने शंकचराचार्य प्रकरण को लेकर तल्ख रुख अपनाते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान उन्होंने संतों के अपमान को गलत बताया है।

Anurag Dhanda: देश के विभिन्न हिस्सों में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी से जुड़ा मामला सुर्खियों में है। प्रयागराज में गंगा स्नान के लिए पहुंचे शंकराचार्य स्वामी के शिष्यों के साथ बदसलूकी को लेकर खूब खबरें बनी। इस प्रकरण पर डिबेट भी हुए जिसका अहम हिस्सा आप नेता अनुराग ढ़ांडा भी बने हैं। एक टीवी चैनल पर अपना पक्ष रखते हुए अनुराग ढ़ांडा ने इसे अस्वीकार्य बताया है। आप नेता ने इस प्रकरण को लेकर केन्द्र की सत्तारुढ़ दल बीजेपी और विपक्ष कांग्रेस को निशाने पर लिया है। अनुराग ढ़ांडा ने मुखर तौर पर धर्म की बात करते हुए ऐसी प्रतिक्रिया दी है जिसको लेकर खूब खबरें बन रही हैं।

शंकचराचार्य प्रकरण को लेकर Anurag Dhanda की तल्ख प्रतिक्रिया

आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने देश के विभिन्न हिस्सों में चर्चा का विषय बन चुके शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी से जुड़े प्रकरण को लेकर तल्ख प्रतिक्रिया दी है। एक टीवी चैनल पर जारी डिबेट के दौरान आप नेता ने अपना पक्ष रखा।

अनुराग ढ़ांडा ने केन्द्र की सत्तारुढ़ दल और विपक्ष पर बेबाकी से हमला बोलते हुए बड़ी बात बोल गए। उन्होंने कहा कि “बीजेपी और कांग्रेस दोनों मिलकर देश में धर्म के खिलाफ साज़िश कर रहे हैं। खुद को धर्म की पैरोकार बताने वाली बीजेपी मंदिर तोड रही है, संतों का अपमान कर रही है।” अनुराग ढ़ांडा की ये तल्ख प्रतिक्रिया खूब सुर्खियों में है।

सुर्खियां बटोर रहा स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से जुड़ा मामला

देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से जुड़ा प्रकरण सुर्खियों में है। दरअसल, शंकराचार्य स्वामी माघ मेला के दौरान प्रशासन से रुख से असंतुष्ट नजर आए और विरोध करते हुए लोगों का ध्यान आकर्षित किया। उनके इस रुख को लेकर देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में चर्चा हुई और मामला तूल पकड़ता नजर आया। इसी को लेकर अनुराग ढ़ांडा ने भी तल्ख प्रतिक्रिया दी है और निशाना साधा है।

Exit mobile version