Home देश & राज्य West Bengal Violence: Calcutta High Court का बड़ा आदेश, NIA करेगी ‘रामनवमी...

West Bengal Violence: Calcutta High Court का बड़ा आदेश, NIA करेगी ‘रामनवमी हिंसा’ की जांच

0
Bengal Ram Navami Violence
Bengal Ram Navami Violence

Bengal Ram Navami Violence: रामनवमी के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी। कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपा है। दरअसल, बीते दिनों रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान कई इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी, जबकि पत्थरबाजी, आगजनी और मारपीट की घटनाएं भी सामने आई थीं।

हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने दुकानों, पब्लिक ट्रांसपोर्ट्स और पुलिस की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया था। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। हालत इतनी खराब हो गई थी की भीड़ को शांत और तितर-बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े थे। इस मामले को लेकर काफी राजनीतिक बवाल भी हुआ था। TMC और BJP दोनों ने ही एक-दूसरे पर हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।

वहीं, रामनवमी के दौरान हुई हिंसा को लेकर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसके बाद हाई कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)को सौंप दी है। वहीं, कोर्ट ने पश्चिम बंगाल पुलिस को दो हफ्ते के अंदर इस पूरे मामले का रिकॉर्ड और CCTV फुटेज केंद्र सरकार को भेजने के निर्देश दिए हैं, ताकि NIA जल्द जांच शुरू कर सके।

ये भी पढ़ें: Congress PM candidate: टूटने की कगार पर राहुल का सपना! क्या प्रियंका को PM का चेहरा बनाने की तैयारी में कांग्रेस ?

Exit mobile version