Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को पूर्णता के स्वामी, दरवेशों के बादशाह, धन्य श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को यादकर उनके साहस को सलाम किया। साथ ही बाबा जीवन सिंह जी की शानदार शहादत को अरबों सलाम किए।
Bhagwant Mann ने गुरु गोबिंद सिंह के साहस को किया याद
पंजाब सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर लिखा, “श्री आनंदपुर साहिब के किले से निकलने के बाद, पूर्णता के स्वामी, दरवेशों के बादशाह, धन्य श्री गुरु गोबिंद सिंह जी अत्याचार और जुल्म का सामना करने के लिए निकल पड़े। इस दिन, 07 पोह को, बड़े साहिबजादे बाबा अजीत सिंह जी और बाबा जुझार सिंह जी, छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी, और माता गुजरी जी ने सरसा नदी पर परिवार से बिछड़ने का अनुभव किया।”
सीएम भगवंत मान ने बाबा जीवन सिंह की शहादत को किया सलाम
आप यानी आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर भगवंत मान ने अपने एक अन्य एक्स पोस्ट में लिखा, “हम बाबा जीवन सिंह जी (‘रंगरेटा गुरु का बेटा’) (भाई जैता जी) की शानदार शहादत को अरबों सलाम करते हैं। दिल्ली के चांदनी चौक में शहादत के बाद, धन्य साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी का पवित्र सिर लाने और चमकौर के किले में बेमिसाल बहादुरी दिखाने के लिए, बाबा जीवन सिंह जी का नाम इतिहास में हमेशा अमर रहेगा।”
कैबिनेट बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले
पंजाब सीएम भगवंत मान ने बीते दिन चंडीगढ़ में पंजाब कैबिनेट की एक अहम बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। साथ ही मनरेगा योजना में केंद्र सरकार द्वारा किए गए बदलावों पर विचार करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की भी मंजूरी प्रदान की गई। इसके अलावा, सीएम मान ने आला अधिकारियों को कई कल्याणकारी परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
