Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann: पंजाब सीएम ने गुरु गोबिंद सिंह जी के बड़े साहिबजादों...

Bhagwant Mann: पंजाब सीएम ने गुरु गोबिंद सिंह जी के बड़े साहिबजादों की शहादत को किया सलाम, चमकौर के किले की लड़ाई को यादकर कही यह बात

Bhagwant Mann: पंजाब सीएम भगवंत मान सोमवार को गुरु गोबिंद सिंह जी के बड़े साहिबजादों की शहादत को यादकर उन्हें सलाम किया। चमकौर के किले की लड़ाई को लेकर कही यह बात।

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann, Photo Credit: Google

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। ऐसे में सीएम मान ने सोमवार को चमकौर के किले की लड़ाई में शहीद होने वाले बड़े साहिबजादों को यादकर उन्हें सलाम किया। आप यानी आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर मान ने अपनी एक्स पोस्ट में दसवें सिख गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी के बड़े साहिबजादों की शहादत को करोड़ों सलाम किए।

Bhagwant Mann ने बड़े साहिबजादों की शहादत को किया सलाम

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, “6 पोह को, इसी दिन चमकौर के किले की लड़ाई में दशमेश पिता साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के बड़े साहिबजादे बाबा अजीत सिंह जी, बाबा जुझार सिंह जी और कई अन्य सिंह शहीद हो गए थे। हम इन महान शहीदों की शानदार शहादत को करोड़ों सलाम करते हैं।”

आपकी जानकारी में इजाफा करने के लिए बता दें कि 1704 में मुगल और गुरु गोबिंद सिंह की सेना के बीच चमकौर की लड़ाई हुई थी। मुगलों की तरफ से वजीर खां लड़ाई का नेतृत्व कर रहा था। वजीर खां गुरु गोबिंद सिंह को जीवित या मृत पकड़ना चाहता था। जानकारी के मुताबिक, सिर्फ 43 लोगों ने मिलकर ही वजीर खां की पूरी सेना का विनाश कर दिया था।

भगवंत मान बोले- ‘धूरी के गांवों को विकास के मॉडल के रूप में उभारेंगे’

उधर, बीते दिन आप के वरिष्ठ नेता और सीएम भगवंत मान ने हलका धूरी में ब्लॉक समिति और जिला परिषद की चुनावों में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों से मुलाकात की। इस दौरान सीएम मान ने सभी को शानदार जीत की बधाई और शुभकामनाएं दीं। साथ ही हलका धूरी के गांवों के सरपंचों और पंचों की समस्याओं को भी सुना और मौके पर ही समाधान किया।

साथ ही सभी से बिना किसी भेदभाव के गांवों में सर्वांगीण विकास के लिए अपना पूरा योगदान देने के लिए कहा। हमारे गांव हमारी शान हैं और इन्हें शानदार बनाने के लिए सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा। धूरी के गांवों को विकास के मॉडल के रूप में उभारेंगे।

Exit mobile version