Bihar Accident: बिहार के वैशाली जिले में रविवार रात को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खबर है कि जिले में एक अनियंत्रित ट्रक ने तमाम लोगों को रौंद दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में करीब 15 लोगों ने अपनी जान गवां दी। वहीं कई घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू समेत सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे का एलान किया है। बिहार पुलिस के मुताबिक ट्रक से लोगों के कुचलने की ये घटना रात करीब 9 बजे देसरी थाना इलाके के सुलतानपुर गांव में हुई। बताया जा रहा है ट्रक से कुचले जाने वाले लोग पूजा में हिस्सा ले रहे थे।
हादसे में बच्चों समेत 15 लोगों की मौत
रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रक से कुचलने वाले लोग सड़क किनारे एक पीपल के पेड़ के पास इकट्ठा होकर खड़े थे। सभी लोग स्थानीय देवता के तौर पर माने जाने वाले भूमिया बाबा की पूजा कर रहे थे। उसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने लोगों को कुचल दिया। इस हादसा इतना दर्दनाक था कि 12 लोग घटनास्थल पर ही मारे गए। जबकि, अन्य लोगों ने अस्पताल ले जाते वक्त जान गंवा दी।
PM मोदी समेत राष्ट्रपति ने जताया दुख
सुल्तानपुर गांव के इस हादसे पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने अपना दुख प्रकट किया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “बिहार के वैशाली में हुआ हादसा दु:खद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायल जल्द स्वस्थ हों। रुपये की अनुग्रह राशि। PMNRF से 2 लाख प्रत्येक मृतक के परिजनों को दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा, “वैशाली, बिहार में हुई सड़क दुर्घटना में बच्चों समेत कई लोगों के हताहत होने की ख़बर अत्यंत पीड़ादायक है। मैं इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”
ये भी पढ़ें: Isha Ambani Baby: मुकेश अंबानी की बेटी ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, भाई आकाश और ईशा खुद भी हैं Twins
राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
सुल्तानपुर गांव के इस हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने ट्वीट कर लिखा, “वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक द्वारा बच्चों सहित कई लोगों को कुचलने की घटना से मर्माहत हूं। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है तथा उन्हें 5-5 लाख रू० अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।