Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का प्रचार आज समाप्त हो गया। पहले चरण में ज़बरदस्त मतदान के बाद, अब सभी को दूसरे चरण के मतदान और नतीजों का बेसब्री से इंतज़ार है। 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएँगे। इन सबके बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चर्चा का केंद्र बने रहे। उन्होंने पूरे बिहार में कई चुनावी रैलियाँ करके एनडीए के लिए प्रचार किया।
कुल मिलाकर, सीएम योगी का बिहार चुनाव में उतरना एनडीए के लिए वोटरों को एकजुट करने में एक बड़ी बढ़त साबित हो सकता है। योगी आदित्यनाथ की रैलियों में उमड़ी भारी भीड़ इस बात की गवाही देती है। इसके अलावा, चुनावी सभाओं में बाबा योगी आदित्यनाथ के प्रति लोगों का क्रेज चरम पर था, और बड़ी संख्या में लोग “आई लव यू योगी बाबा, आई लव यू बुलडोजर बाबा!” के नारे लगा रहे थे।
Bihar Assembly Election 2025 में ‘बुलडोजर बाबा’ की रही गूंज
गौरतलब है कि बिहार के लोग सिर्फ़ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे नहीं लगा रहे थे, बल्कि पूरा बिहार योगी की सख़्त छवि और अपराध पर उनके सख़्त रुख़ का मुरीद हो गया है। उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर योगी सरकार की सख़्त कार्रवाई ने उन्हें “बुलडोज़र बाबा” का उपनाम दे दिया है। यही छवि अब बिहार भर की रैलियों में एनडीए के लिए वोट बटोरने का ज़रिया बन रही है। योगी आदित्यनाथ जैसे मुख्यमंत्री की माँग एक आम इच्छा बन गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बात सुनने के बाद, बिहार की जनता को उम्मीद है कि एनडीए सख्त छवि और अपराध पर सख्त रुख रखने वाले नेता को मुख्यमंत्री बनाएगी। बहरहाल, योगी आदित्यनाथ ने वो कर दिखाया है जिसकी बिहार में एनडीए के घटक दलों को सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: सीएम योगी ने 10 दिनों में 31 जनसभाएं कीं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 31 जनसभाएं और एक रोड शो कर एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 16 अक्टूबर को बिहार चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू किया और 10 दिनों में प्रदेश के कई जिलों में रैलियों की झड़ी लगा दी। आलम यह रहा कि सीएम योगी जिस भी जिले में गए, वहां लोगों का उत्साह देखने लायक था। ‘बुलडोजर बाबा’ की एक झलक पाने के लिए लोग छतों पर चढ़े, पेड़ों और दीवारों पर खड़े नजर आए। यह महागठबंधन और तेजस्वी यादव के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए के सबसे चर्चित स्टार प्रचारकों की सूची में सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे ऊपर रहे।
