Home ख़ास खबरें Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कुमार के 5 साल में 1 करोड़ नौकरी...

Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कुमार के 5 साल में 1 करोड़ नौकरी को Tejashwi Yadav ने बताया जुमला, देखें वीडियो

Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की अगले 5 साल में 1 करोड़ नौकरियां पैदा करने की योजना पर राजद नेता तेजस्वी यादव का एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने बिहार में सत्ताधारी दल की तीखी आलोचना की है। साथ ही आरजेडी नेता ने बिहार में दिनों-दिन बढ़ते अपराध पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान का समर्थन किया जिसमें कांग्रेस नेता ने बिहार को 'भारत की अपराध राजधानी' बताया था।

Nitish Kumar and Tejashwi Yadav
Nitish Kumar and Tejashwi Yadav

Bihar Cabinet Meeting: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं। सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप अपने चरम पर हैं। इसी क्रम में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में कुल 30 एजेंडों पर मुहर लगी, जिसमें अगले पांच वर्षों में एक करोड़ नौकरी और रोजगार सृजन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को मंजूरी मिली है। जिसको लेकर विपक्षी दलों ने सत्तारुढ़ दलों पर तंज कसना शुरु कर दिया है।

अब इस सबके बीच राजद नेता तेजस्वी यादव का एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने बिहार में सत्ताधारी दल की तीखी आलोचना की है। इसके साथ ही तेजस्वी ने बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar के उन बयानों पर तंज कसा है जिसमें एनडीए सरकार द्वारा अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने की बात कही है।

Tejashwi Yadav ने सीएम Nitish Kumar पर कसा तंज

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की अगले 5 साल में 1 करोड़ नौकरियां पैदा करने की योजना पर तंज कसते हुए कहा, “उन्होंने जो भी वादा किया है, क्या उसे कभी पूरा किया है?” Tejashwi Yadav ने ये बातें मीडिया से बात करते हुए कहीं। जिसका वीडियो समाचार एजेंसी पीटीआई के आधिकारिक एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। जिसके कैप्शन में तेजस्वी यादव द्वारा कही गई ये बातें प्रमुखता से लिखी गई हैं।

साथ ही, तेजस्वी ने बिहार में दिनों-दिन बढ़ते अपराध पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान का समर्थन किया जिसमें कांग्रेस नेता ने बिहार को ‘भारत की अपराध राजधानी’ बताया था। मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा, “हां, Rahul Gandhi सही कह रहे हैं, बिहार अपराध की राजधानी बन गया है।”

Bihar Cabinet Meeting: महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण

मालूम हो कि मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया था। इसे लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। बिहार सरकार अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी। बिहार के सीएम Nitish Kumar ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका ऐलान किया था। जिसको अब बिहार कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल गई है। वहीं, अब इस पर विपक्ष हमलावर होता दिख रहा है। बता दें कि नीतीश कुमार का यह ऐलान Bihar Cabinet Meeting में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण देने के ऐलान के बाद आया है।

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त इस तारीख तक आएगी! कहीं कट तो नहीं गया नाम, ऐसे आसानी से करें तुरंत चेक

Exit mobile version