Home ख़ास खबरें Bihar Police Bharti 2025: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल और जेल वार्डर पदों पर...

Bihar Police Bharti 2025: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल और जेल वार्डर पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख कल, तुरंत करें अप्लाई

Bihar Police Bharti 2025: बिहार केंद्रीय चयन बोर्ड ने कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। कल, 5 नवंबर 2025 आवेदन करने की आखिरी तारीख है। सीएसबीसी मद्यनिषेध सिपाही, जेल वार्डर और मोबाइल दस्ता सिपाही के कुल 4128 पदों पर भर्ती कर रहा है।

Bihar Police Bharti 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Bihar Police Bharti 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bihar Police Bharti 2025: अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं और बिहार में सरकारी नौकरी का इंतज़ार कर रहे हैं, तो आपके लिए यह काम की खबर है। बिहार केंद्रीय चयन बोर्ड ने कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। कल, 5 नवंबर 2025, आवेदन करने की आखिरी तारीख है। सीएसबीसी मद्यनिषेध सिपाही, जेल वार्डर और मोबाइल दस्ता सिपाही के कुल 4128 पदों पर भर्ती कर रहा है। इसमें 1603 मद्यनिषेध सिपाही, 2417 मोबाइल दस्ता सिपाही और 108 जेल वार्डर शामिल हैं। जो उम्मीदवार पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तुरंत फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन विंडो 5 नवंबर 2025 को रात तक बंद हो जाएगी।

Bihar Police Bharti 2025: कौन आवेदन कर सकता है?

मालूम हो कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से बारहवीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक है। मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने हेतु, उम्मीदवारों के पास हल्के या भारी मोटर वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस भी होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, और जेल वार्डर के लिए अधिकतम आयु 23 वर्ष रखी गई है।

बता दें कि अन्य सभी पदों के लिए आयु सीमा 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी। ध्यान दें कि इस सरकारी नौकरी के लिए जो अभ्यर्थी पात्रता पूरी करते हैं और अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। कल के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए आवेदन प्रक्रिया और लिंक नीचे दिए गए हैं। बिहार पुलिस भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म भरने संबंधित प्रकिया जानने के लिए ख़बर को अंत तक पढ़ें।

बिहार पुलिस भर्ती 2025: कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।

  • होम पेज पर भर्ती विभाग लिंक पर क्लिक करें।

  • ऑनलाइन फॉर्म विकल्प पर क्लिक करें।

  • अब पंजीकरण पर क्लिक करें।

  • पंजीकरण के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।

  • अन्य विवरण दर्ज करके आवेदन पत्र भरें।

  • अंत में निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।

ये भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2025: पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म, किस जिले में कितने बजे तक होगी वोटिंग, ईसी ने दिया ताजा अपडेट

Exit mobile version