Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath की अगुवाई में यूपी कैबिनेट ने लिए कई अहम...

CM Yogi Adityanath की अगुवाई में यूपी कैबिनेट ने लिए कई अहम फैसले, दिवाली से पहले सरकार की बड़ी सौगात; डिटेल जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक में कई खास प्रस्तावों को मंजूरी दी। साथ ही कई सेक्टरों को नई गति देने के लिए परियोजनाओं को स्वीकृति दी।

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath, Photo Credit: Google

CM Yogi Adityanath: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश के मिशन को तेजी से आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं। इस कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार जनता के हित के लिए कई अहम निर्णय ले रहे हैं। ऐसे में यूपी कैबिनेट ने सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसकी जानकारी यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना साझा की। ‘ABP’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक ने लगभग 22 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी। इससे यूपी के बुनियादी ढांचे, एजुकेशन, स्वास्थ्य, कृषि समेत कई क्षेत्रों में विकास को नई रफ्तार मिल सकती है।

CM Yogi Adityanath 3 निजी विश्वविद्यालयों को दी स्वीकृति

रिपोर्ट के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक में यूपी में 3 निजी विश्वविद्यालयों को आशय पत्र प्रदान किया गया। इनमें ठाकुर युवराज सिंह विश्वविद्यालय, फतेहपुर, गांधी विश्वविद्यालय, झांसी तथा राधा गोविंद विश्वविद्यालय, चदौसी शामिल हैं। इस तरह से यूपी में निजी विश्वविद्यालयों की कुल संख्या 50 हो गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, सीएम योगी ने यूपी की शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाते हुए छात्रवृत्ति को स्वीकृति प्रदान कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी सरकार ने किसी भी कारण से पिछले साल छात्रवृत्ति लेने से रहने वाले छात्रों के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल दोबारा खोला है। यूपी सरकार ने इसके लिए 647.38 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए खास परियोजना को दी मंजूरी

वहीं, कैबिनेट बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में सेमीकंडक्टर सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए एक खास परियोजना को मंजूरी दी है। यूपी सरकार ने मेसर्स वामासुंदरी इन्वेस्टमेंट्स (दिल्ली) प्राइवेट लिमिटेड को सेमीकंडक्टर योजना को स्थापित करने के लिए संशोधित लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी किया है। माना जा रहा है कि इससे यूपी सेमीकंडक्टर क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ राज्य बन सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी सरकार की इस योजना के जरिए सीधे और अप्रत्यक्ष तौर पर 3780 लोगों को रोजगार का अवसर मिल सकता है। ऐसे में यूपी में आर्थिक विकास भी नई गति से आगे बढ़ सकता है।

Exit mobile version