Home ख़ास खबरें Cyclone Montha ने मचाई भारी तबाही, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भारी...

Cyclone Montha ने मचाई भारी तबाही, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भारी बारिश से पानी में डूबी सड़कें; आईएमडी ने इस राज्य के लिए जारी किया अलर्ट

Cyclone Montha: साइक्लोन मोंथा ने बीती रात आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भारी तबाही मचाई। इस दौरान भारी बारिश हुई और कई पेड़ गिर गए। साथ ही कई सड़कें पानी में डूब गईं।

Cyclone Montha
Cyclone Montha, Photo Credit: Google

Cyclone Montha: आईएमडी यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने साइक्लोन मोंथा को लेकर बताया है कि देश के दक्षिण पूर्वी तटीय क्षेत्र आंध्र प्रदेश के के ऊपर आया तूफान रात को तीव्र चक्रवात में तब्दील हो गया। ऐसे में आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में लैंडफॉल शुरू हो गया। इसके साथ ही ओडिशा के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश हुई, जिस वजह से कई सड़कें पानी से भर गई। कई बड़े पेड़ उखड़ गए और सैंकड़ों लोग प्रभावित हुए। साइक्लोन मोंथा ने अपना भयानक रूप अपनाते हुए 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलाई।

Cyclone Montha ने बरपाई जोरदार तबाही

आईएमडी के मुताबिक, भीषण तूफान की वजह से शुरू हुआ लैंडफॉल काकीनाडा के पास मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच तट को पार किया। मौसम विभाग ने बताया है कि बीते रात को इस साइक्लोन की वजह से विजयवाड़ा और काकीनाडा की सड़कें सुनसान हो गईं, क्योंकि रात भर भारी बारिश और तूफान ने शहरों में कहर बरपाया। वहीं, आईएमडी ने बुधवार तक आंध्र प्रदेश और यनम के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है और कुछ जगहों पर 20cm से अधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है।

साइक्लोन मोंथा ने कई हेक्टेयर फसलों को भी किया बर्बाद

‘The Hindu’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, साइक्लोन मोंथा ने खेती की जमीन को भी बड़े स्तर पर प्रभावित किया है। बताया जा रहा है कि लगभग 38000 हेक्टेयर जमीन पर खड़ी फसलें और बागबानी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 76000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया और तटीय जिलों में 219 मेडिकल कैंप लगाए हैं। साइक्लोन मोंथा के कमजोर पड़ने के बाद आंध्र प्रदेश और ओडिशा दोनों ही लगातार भारी बारिश और उसके बाद होने वाले मरम्मत के कामों के लिए तैयार हो गए हैं। दोनों ही राज्यों की सरकारों ने प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविरों का कार्य शुरू कर दिया है।

तेलंगाना के लिए अगले कुछ घंटे रह सकते हैं काफी खतरनाक

मौसम विभाग ने बताया है कि अभी साइक्लोन मोंथा से जुड़ा बादलों का समूह आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों पर है। इसके अगले 3 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से होते हुए उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और गहरे दबाव में कमजोर होने और उसके बाद अगले 6 घंटों के दौरान दबाव में बदलने की संभावना है। वहीं, हैदराबाद में बुधवार की सुबह बारिश के साथ हुई। साइक्लोन मोंथा की वजह से शहर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। ऐसे में आने वाले कुछ घंटे तेलंगाना के लिए भारी रह सकते हैं।

Exit mobile version