Home ख़ास खबरें Delhi School Bomb Threat: राजधानी में आधा दर्जन स्कूलों के साथ RBI...

Delhi School Bomb Threat: राजधानी में आधा दर्जन स्कूलों के साथ RBI को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में स्थित आधा दर्जन शिक्षण संस्थानों और RBI की आधिकारिक साइट पर बैंक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस ने क्रमश: दोनों मामलों की गंभीरता को देखते हुए संज्ञान लिया है। पुलिस विभाग द्वारा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

0
Delhi School Bomb Threat
सांकेतिक तस्वीर

Delhi School Bomb Threat: बम धमाकों से जुड़ी धमकी से मानों राजधानी दिल्ली का पुराना नाता हो गया है। बीते दिनों (9 दिसंबर) दिल्ली में स्थित 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद आज फिर एक बार दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में स्थित 6 स्कूलों को ई-मेल के जरिए धमकी भरा संदेश मिला है। स्कूलों के साथ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर भी बैंक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रकरण का संज्ञान लिया गया है।

Delhi School Bomb Threat 6 शिक्षण संस्थानों को धमकी भरे ई-मेल

समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली अग्निशमन विभाग के हवाले से अहम खबर दी है। समाचार एजेंसी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि राजधानी के विभिन्न हिस्सों में स्थित 6 स्कूलों को आज बम से उड़ाने की धमकी (Delhi School Bomb Threat) वाले ई-मेल मिले। इसके बाद आनन-फानन में स्कूल परिसर के भीतर फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई। आज बच्चों को उनके घर वापस भेज दिया गया है और मामले की गंभीर जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से जुड़े मेल देर रात 12 बज कर 54 मिनट पर भेजे गए। स्कूल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सभी छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया कि आज कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी।

RBI को बम से उड़ाने की धमकी

राजधानी में स्थित आधा दर्जन स्कूलों के साथ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आधिकारिक साइट पर भी धमकी भरा संदेश मिला है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आरबीआई को मिला ई-मेल रूसी भाषा में था। इस ई-मेल के माध्यम से बैंक को बम से उड़ाने की चेतावनी (RBI Bomb Threat) दी गई है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। माता रमाबाई मार्ग (एमआरए मार्ग) पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस जोन 1 के डीसीपी ने स्पष्ट किया है कि मामले की जांच जारी है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version