Anurag Dhanda: आम आदमी पार्टी के नेत्री रचना यादव की हत्या से राजधानी दिल्ली दहल उठी है। हमलावरों ने महिला को निशाना बनाया और मौत के घाट उतारकर फरार हो गए। इस पूरे हत्याकांड की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस हत्याकांड को लेकर आम आदमी पार्टी में रोष है और राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किए जा रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढ़ांडा ने भी महिला की हत्या से जुड़े प्रकरण में न्याय के लिए आवाज उठाई है। स्थानीय सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए अनुराग ढ़ांडा ने गंभीर सवाल उठाए हैं। आप नेता ने आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रचना यादव की हत्या को कानून व्यवस्था पर धब्बा करारा दिया है।
महिला की हत्या से जुड़े प्रकरण में Anurag Dhanda का निशाना
आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने मुखरता के साथ दिल्ली में हुए रचना यादव हत्याकांड का जिक्र करते हुए सवाल दागे हैं।
अनुराग ढ़ांडा के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी करते हुए इस संबंध में सरकार को कटघरे में खड़ा किया गया है। आप नेता लिखते हैं कि “ये आँसू देश की राजधानी में क़ानून व्यवस्था की हकीकत बयान कर रहे हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री के घर से महज 400 मीटर दूर दिन दहाड़े इनकी माँ की हत्या कर दी गई। लेकिन न आरोपी पकड़े गये और न ही सीएम रेखा गुप्ता सांत्वना देने पहुँची।” इस दौरान एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया गया है जिसमें हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार होते देखे जा सकते हैं।
रचना यादव की हत्या से मचा हड़कंप
जिस महिला रचना यादव की गोली मारकर सरेआम हत्या हुई है। वो आम आदमी पार्टी की सदस्य भी थीं। परिजनों के मुताबिक आपसी रंजिश के कारण महिला की हत्या हुई है। हमलावरों ने बीच सड़क पर नाम पूछते हुए RWA अध्यक्ष रचना यादव को गोलियों से भून दिया और मौत के घाट उतार दिया। रचना यादव हत्याकांड ने राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किए हैं। अनुराग ढ़ांडा, सौरभ भारद्वाज समेत तमाम अन्य नेता इसको लेकर सरकार पर हमलावर हैं।
