Home ख़ास खबरें Anurag Dhanda: राजधानी में प्रदूषण की मार और दमघोंटू हवा बनी मुद्दा!...

Anurag Dhanda: राजधानी में प्रदूषण की मार और दमघोंटू हवा बनी मुद्दा! आप नेता ने भी मुखरता के साथ जिम्मेदारों पर साधा निशाना

आप नेता Anurag Dhanda ने दिल्ली प्रदूषण का जिक्र करते हुए जिम्मेदारों पर निशाना साधा है। अनुराग ढ़ांडा ने दिल्ली में धुंआधार प्रदूषण के बीच मुखरता के साथ सरकार से सवाल पूछे हैं।

Anurag Dhanda
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Anurag Dhanda: दिल्ली में प्रदूषण की मार ने लोगों की जिंदगी मुश्किल कर दी है। सांस लेने से लेकर आंखों में जलन और गले में खरास तक की दिक्कत सामान्य हो गई है। इसका प्रमुख कारण है राजधानी की खराब आबोहवा जिसने लोगों के समक्ष कई चुनौतियां पैदा कर दी हैं। आलम ये है कि लोग घरों से कम से कम निकलने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच विपक्ष की भूमिका निभा रही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढ़ांडा ने जिम्मेदारों पर निशाना साधा है। अनुराग ढ़ांडा ने दिल्ली की खराब आबोहवा और एक्यूआई का लगातार गंभीर श्रेणी में जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए इस मुद्दे को उछाला है। आप नेता ने दिल्ली सरकार को निशाने पर लेते हुए जनहित से जुड़े सवाल को मुखरता से उठाया है।

दिल्ली प्रदूषण को लेकर Anurag Dhanda का जोरदार प्रहार

आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने आज मुखरता के साथ दिल्ली प्रदूषण का मुद्दा उठाते हुए सरकार को निशाने पर लिया है। अनुराग ढ़ांडा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर बेहद ही कम शब्दों में जिम्मेदारों को आईना दिखाया है।

अनुराग ढ़ांडा ने रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल का एक क्लिप पोस्ट किया है जिसमें दिल्ली की खराब आबोहवा पर बात की जा रही है। इसको शेयर करते हुए आप नेता लिखते हैं “प्रदूषण धुंआधार, फेल बीजेपी सरकार।” कम शब्दों में ही प्रदूषण पर कही गई ये बात जिम्मेदारों पर करारा प्रहार के समान है। इससे साफ तौर पर नजर आ रहा है कि कैसे आम आदमी पार्टी प्रदूषण का मुद्दा उठाकर जनहित से जुड़ी समस्या का निस्तारण चाहती है।

राजधानी की दमघोंटू हवा बनी बड़ी परेशानी!

राष्ट्रीय राजधानी के इर्द-गिर्द भी प्रदूषण का बुरा असर है। आलम ये है कि अक्षरधाम से लेकर चांदनी चौक, सफदरगंज, आनंद विहार समेत अन्य तमाम इलाकों में धुंध की परत नजर आ रही है। लोग सांस लेने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। मास्क लगाकर दिल्लीवासी अपनी नौकरी या अन्य कामों के लिए जा रहे हैं। खराब एक्यूआई ने हवा का संतुलन इस कदर बिगाड़ दिया है कि बच्चों की शिक्षा से लेकर व्यवसाय तक प्रभावित हो गया है। दिल्ली की दमघोंटू हवा लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है जिसको लेकर सवालों का दौर जारी है।

Exit mobile version