Home ख़ास खबरें Arvind Kejriwal ने Delhi Assembly Election को लेकर जारी की 15 गारंटी,...

Arvind Kejriwal ने Delhi Assembly Election को लेकर जारी की 15 गारंटी, कहा- ‘यह केजरीवाल की गारंटी हैं, जो कहा है, वो करके दिखाएंगे’

Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने Delhi Assembly Election को लेकर 15 गारंटी जारी कर दी है। इस दौरान केजरीवाल ने कहा- 'यह केजरीवाल की गारंटी हैं, जो कहा है, वो करके दिखाएंगे।'

0
Arvind Kejriwal
Photo Credit: Google

Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अब बस कुछ ही दिन का समय शेष रह गया है। ऐसे में सभी पार्टिंयां अपनी ओर से लोगों को लुभाने के लिए पुरजोर अजमाइश कर रही हैं। इसी बीच दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए 15 गारंटी जारी कर दी है। Delhi Assembly Election से पहले आम आदमी पार्टी ने धारदार चुनावी हथियार चल दिया है। पूर्व सीएम ने इन 15 गारंटियों के जरिए दिल्ली के सभी वर्गों को साधने का प्रयास किया है।

Arvind Kejriwal ने मंच से गारंटी पत्र पर हस्ताक्षर किए

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने Delhi Assembly Election को लेकर 15 गारंटी जारी करते कहा, ‘दिल्ली की जनता को केजरीवाल की गारंटी, मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली की जनता एक बार फिर से झाड़ू को ही चुनेगी।’ इसके साथ ही आम आदमी पार्टी संयोजक ने मंच पर ही गारंटी पत्र पर अपने हस्ताक्षर भी किए। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने 15 गारंटी के जरिए पूरी तरह से दिल्ली को जीतने की कोशिश शुरू कर दी है। पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली की जनता से हमारा रिश्ता वादों का नहीं बल्कि गारंटी का है। ये केजरीवाल की गारंटी हैं। जो कहा है, वो करके दिखाएंगे।’

Arvind Kejriwal ने जारी कीं 15 गारंटी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने Delhi Assembly Election से पहले 15 गारंटी में लगभग सभी चीजों को शामिल किया है। AAP की पहली गारंटी रोजगार की गारंटी है। दूसरी गारंटी महिला सम्मान योजना है। इसके तहत हर महिला को महीने के 2100 रुपये सम्मान राशि के तौर पर दिए जाएंगे। तीसरी गारंटी में संजीवनी योजना को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत दिल्ली सरकार दिल्ली के सभी बुजुर्गों का मुफ्त में इलाज करवाएगी।

चौथी गारंटी के तहत पानी के गलत बिल को जोड़ा गया है। इस योजना के तहत पानी के गलत बिलों को माफ किया जाएगा। पांचवी गारंटी में दिल्ली के सभी घरों में 24 घंटे साफ पानी की सप्लाई की जाएगी। छठी गारंटी के तहत दिल्ली की सड़कों को यूरोप के मानकों के अनुरुप बनाया जाएगा। साथ ही उनका वैसा ही रखरखाव किया जाएगा। सातवीं गारंटी के तहत यमुना नदी को साफ किया जाएगा।

आठवी गारंटी में डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना को लागू किया जाएगा। गरीब बच्चों की विदेशी पढ़ाई का खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी। नौंवी गारंटी के तहत दिल्ली के छात्रों को डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। साथ ही दिल्ली मैट्रो में आधी कीमत वसूल की जाएगी। दसवीं गारंटी में पुजारी गारंटी योजना है। इस स्कीम के तहत मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने 18000 रुपये सम्मान राशि के तौर पर दिए जाएंगे।

11वीं गारंटी में किराएदारों को मुफ्त बिजली और पानी का लाभ मिलेगा। अभी तक ऐसा नहीं है। 12वीं गारंटी में सीवर की समस्या को दूर करने के लिए एक स्कीम लेकर आएंगे। पुरानी सीवर लाइनों को बदलकर उनकी जगह नई सीवर लाइन बिछाई जाएगी। 13वीं गारंटी के तहत राशन कार्ड का दायरा बढ़ाएगा जाएगा। अभी तक कई लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है।

14वीं गारंटी के तहत सरकार ऑटो, टैक्सी, ई-रिक्शा वालों की बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये देगी। साथ ही बच्चों को मुफ्त कोचिंग, 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। 15वीं गारंटी के तहत सरकार दिल्ली के सभी आरडब्ल्यूए यानी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन को सुरक्षाकर्मी रखने के लिए पैसे देगी। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले इन योजनाओं के जरिए सभी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा- जारी रहेंगी पहले की योजनाएं

दिल्ली के पूर्व सीएम Arvind Kejriwal ने Delhi Assembly Election से पहले कहा कि दिल्ली के लोगों को पहले से चल रही सभी योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा। 24 घंटे मुफ्त बिजली योजना, हर महीने 20 हजार लीटर पानी की मुफ्त सप्लाई, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा, स्कूलों में मुफ्त शिक्षा, बुजुर्गों के लिए फ्री तीर्थ यात्रा की सुविधा, दिल्ली के अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही मुफ्त इलाज भी जारी रहेगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को इन योजनाओं से लाभ होने की उम्मीद है।

Exit mobile version