Home ख़ास खबरें ‘Arvind Kejriwal जी बहुत अच्छे हैं…’ आखिर क्यों Delhi के पूर्व CM...

‘Arvind Kejriwal जी बहुत अच्छे हैं…’ आखिर क्यों Delhi के पूर्व CM का फैन हुआ यह स्कूली बच्चा, Video में देखें तारीफ में क्या कहा

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल की तरफ से छात्रों को बस में मुफ्त सफर और मेट्रो किराए में 50 प्रतिशत की छूट को लेकर एक बच्चे ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है। उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री की तारीफ में कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है।

0
Arvind Kejriwal
Photo Credit- x From AAP Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हाथ भले ही सत्ता ना हो लेकिन वह लोगों के दिलों को जीतने में हमेशा ही कामयाब रहते हैं। आप संयोजक Arvind Kejriwal ने छात्रों के लिए बस में मुफ्त सफर और मेट्रो किराए में 50% की छूट की घोषणा की। इसे लेकर सोशल मीडिया पर विद्यार्थियों का क्रेज देखा जा रहा है। ऐसे में एक बच्चे की दीवानगी आप संयोजक के लिए नजर आया। सोशल मीडिया पर इस Video में आप देख सकते हैं कि बच्चा किस कदर अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहा है। आइए जानते हैं क्या कहा है।

Arvind Kejriwal के बस में मुफ्त सफर और मेट्रो किराए में 50% की छूट को लेकर बच्चे ने कहीं ये बात

AAP ने x चैनल से शेयर करते हुए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “केजरीवाल जी के छात्रों को बस में मुफ्त सफर और मेट्रो किराए में 50% की छूट के ऐलान पर छात्र ने दिल से कहा अपने केजरीवाल अंकल का धन्यवाद।” वीडियो में आप देखेंगे कि वह बच्चा Arvind Kejriwal यह कहते हुए नजर आ रहा है कि “कई स्टूडेंट इस कारण अपने पेपर भी नहीं दे पाते थे। अपनी आर्थिक स्थिति के कारण घर की पहले हमें 100 200 रुपए देकर जाना पड़ता था। अब हमारे लिए बहुत कम किराया लगेगा, आगे हमें पेपर में सहूलियत मिलेगी।”

Arvind Kejriwal की तारीफ के साथ बच्चे ने बताई अपनी जिम्मेदारी

बच्चा अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए यही नहीं रुकता है और कहता है, “और क्या हो सकता है Arvind Kejriwal जी बहुत अच्छे हैं आपके लिए बहुत धन्यवाद। आप हमारे लिए इतना कुछ सोच रहे। हमारी पढ़ाई के लिए सोच रहे हो क्योंकि इस देश को आगे हमने ही संभालना है मुफ्त में जाएंगे तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है।

Arvind Kejriwal ने जनता के हित में PM Modi को लिखा पत्र

बीते दिन अरविंद केजरीवाल चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने किराए पर रहने वाले दिल्ली वासियों के लिए एक स्पेशल अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने बताया था कि न सिर्फ बिजली बल्कि किराए पर रह रहे लोगों को फ्री पानी भी मिलेगा। इसके अलावा Arvind Kejriwal ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर छात्रों को बस में मुफ्त सफर और मेट्रो किराए में 50% की छूट देने की बात कही है।

Exit mobile version