Home ख़ास खबरें पूर्व सीएम Arvind Kejriwal का बड़ा कदम! दिल्ली से लॉन्च हुआ AAP...

पूर्व सीएम Arvind Kejriwal का बड़ा कदम! दिल्ली से लॉन्च हुआ AAP का आधिकारिक छात्र संगठन ASAP, जानें कैसे युवाओं को मिलेगा अवसर?

वर्तमान राजनीति में बदलाव भरा कदम उठाते हुए पूर्व सीएम Arvind Kejriwal ने अपनी पार्टी के छात्र संगठन ASAP को लॉन्च किया है। AAP की ओर से लॉन्च की गई ASAP का नेतृत्व देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले छात्र ही करेंगे और राजनीति में नया बदलाव लाएंगे।

0
Arvind Kejriwal
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Arvind Kejriwal: बड़े बदलाव का जिक्र करते हुए पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने AAP के आधिकारिक छात्र संगठन को लॉन्च कर दिया है। इसे ASAP (Association of Students for Alternative Politics) नाम दिया गया है। पार्टी संयोजक ने साफ तौर पर कहा है कि ASAP की राजनीति मुख्यधारा से हटकर होगी। इस छात्र संगठन का नेतृत्व पूरी तरह से देशभर के छात्र ही करेंगे। एएसएपी दिल्ली से इतर देश के अन्य सभी राज्यों में काम करेगा और AAP के सांगठनिक क्षमता को बढ़ाएगा। पूर्व सीएम Arvind Kejriwal ने कहा है कि उनकी ये मुहिम युवाओं के लिए अवसरों का द्वार खोलेगी और उन्हें एक अच्छे मंच के साथ राजनीति में उतरने का मौका मिलेगा।

AAP संयोजक Arvind Kejriwal ने लॉन्च किया छात्र संगठन ASAP

इस खास अवसर पर आम आदमी पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं की मौजूदगी रही है। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने छात्र संगठन ASAP के लॉन्च कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “आज हम जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उनकी जड़ें आज की राजनीति में हैं, जिसे हम मुख्यधारा की राजनीति कहते हैं। कांग्रेस, भाजपा और अन्य दलों की राजनीति, जो 75 साल से चली आ रही है। जब आप 10 साल तक दिल्ली की सत्ता में थी, तब 24 घंटे बिजली आती थी। आज दिल्ली में बिजली कटौती हो रही है। हमने दिल्ली में जिस तरह की राजनीति की है, वह वैकल्पिक राजनीति है।”

AAP संयोजक Arvind Kejriwal ने वर्तमान सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि “हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोगों को अच्छी शिक्षा मिले, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। वे ऐसा नहीं चाहते। अभी तीन महीने भी नहीं हुए हैं और भाजपा सरकार ने सरकारी स्कूलों को बर्बाद करना शुरू कर दिया है।”

AAP के छात्र संगठन ASAP की खासियत

पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज की मानें तो ASAP अन्य छात्र संगठनों से पूर्णत: भिन्न है। AAP के इस छात्र संगठन को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा है कि इसका नेतृत्व पूरी तरह से देशभर के छात्र करेंगे। AAP का छात्र संगठन देशभर में काम करेगा और पार्टी यूनिट इस संगठन की पूरी मदद करेगी।

बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा ने ASAP की खासियत बताते हुए कहा है कि “आदमी पार्टी ने अपने छात्र संगठन Association of Students for Alternative Politics (ASAP) की शुरुआत देश में एक Alternative Politics के लिए की है। इसका उद्देश्य शिक्षा, शैक्षणिक संस्थानों और छात्रों से जुड़े मुद्दों को देशभर में फैलाने और उनपर चर्चा करवाकर समस्याओं का समाधान निकालने का होगा।” AAP कैडर का कहना है कि Arvind Kejriwal के नेतृत्व में छात्र संगठन सफलता की नई ऊंचाइयों को छूएगा और नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

Exit mobile version