CM Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के 10वें स्थापना दिवस पर ट्विट करते हुए कहा कि, आम आदमी पार्टी ने नागरिकों के प्यार से भारतीय राजनीति में कई इतिहास रचे हैं। इसके साथ ही आप बहुत जल्द एक और बड़ी जीत से इतिहास रचने जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी है।
10 साल की हुई आम आदमी पार्टी
आपको बता दें, दिल्ली में 4 दिसंबर को नगर निगम चुनाव होने जा रहे हैं , जिसको लेकर दिल्ली का सियासी पारा चढ़ा हुआ है वही, इसका परिणाम 7 दिसंबर को आएगा। वहीं गुजरात विधान सभा चुनावों ने भी सियासी गर्मी बढ़ाई हुई है , क्योंकि दिल्ली और गुजरात में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है ऐसे में ये दोनों ही चुनाव न सिर्फ आम आदमी पार्टी बल्कि अन्य दलों के लिए भी बेहद खास हैं। इसीलिए सीएम केजरीवाल ने ट्विट करते हुए लिखा, ‘बहुत जल्द एक और ऐतिहासिक जीत के साथ AAP एक राष्ट्रीय पार्टी बनने जा रही है। पार्टी की 10वीं सालगिरह के इस मौक़े पर मैं सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ।’
सीएम केजरीवाल ने किया ट्विट
जीत की कर चुके हैं भविष्यवाणी
आपको बता दें, इससे पहले एक टीवी चैनल से बात करते हुए, सीएम केजरीवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, “मैं एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत की भविष्यवाणी करता हूं। आप को 230 से अधिक सीटें मिलेंगी। बीजेपी को 20 से कम सीटें मिलेंगी।” एमसीडी चुनाव के लिए वोटों की गिनती 7 दिसंबर को होनी है। केजरीवाल ने आगे कहा, ‘गुजरात में भी आप को बहुमत मिलेगा।’ गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, नतीजों का ऐलान 8 दिसंबर को होगा।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।