Shashi Tharoor: राजधानी में प्रदूषण से जुड़े मुद्दे पर और कुछ हो ना हो, राजनीति भरपूर होती है। इस वर्ष भी उसी का क्रम जारी है और राजनेता अपनी-अपनी सुविधा-सहूलियत के हिसाब से प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली प्रदूषण पर बयान जारी कर रहे हैं। इसी बीच बेबाकी से अपना पक्ष रखने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरूर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
सांसद थरूर ने राजधानी को ही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बता दिया है। जैसे सिगरेट और तंबाकू उत्पादों पर चेतावनी लिखी जाती है। वैसे ही शशि थरूर ने एक नोट साझा करते हुए दिल्ली को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया है। शशि थरूर की ये प्रतिक्रिया ऐसी है जिसे देख जिम्मेदारों को मिर्ची लग सकती है।
राजधानी में प्रदूषण को लेकर सांसद Shashi Tharoor का जोरदार तंज
सांसद थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पुराना पोस्ट साझा करते हुए सधी टिप्पणी रकी है। शशि थरूर ने 1 नवंबर, 2019 को एक्स पोस्ट साझा करते हुए दिल्ली के प्रदूषण का जिक्र किया था और राजधानी को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया था। उसी पोस्ट को आज 6 वर्ष बाद साझा करते हुए शशि थरूर ने तल्ख टिप्पणी की है।
कांग्रेस सांसद के एक्स हैंडल से लिखा गया है कि “छह साल की उदासीनता के बाद भी यह पोस्ट दुखद और निराशाजनक रूप से अभी भी प्रासंगिक बनी हुई है।” 6 वर्षों बाद भी प्रदूषण का यथास्थिति में बना रहना सरकार के मुंह पर करारा तमाचे के समान है। ये दर्शाता है कि कैसे जिम्मेदार संस्थाएं अपनी कोशिश में विफल रही है। यही वजह है कि सांसद शशि थरूर की टिप्पणी देख जिम्मेदारों को मिर्ची लगने की आशंका है।
ठंड की दस्तक के साथ दिल्ली में बढ़ने लगा प्रदूषण
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण ठंड की दस्तक के साथ बढ़ता नजर आ रहा है। इसके तहत पालम से लेकर लक्ष्मी नगर, अक्षरधाम, साकेत, चांदनी चौक समेत तमाम इलाकों में धुंध की परते नजर आ रही हैं।
शशि थरूर ने स्मॉग की चादर और एक्यूआई की गुणवत्ता प्रभावित होने से जुड़ा एक पस्ट साझा करते हुए भी दिल्ली सरकार पर तंज कसा था। बीते दिनों कांग्रेस सांसद के एक्स हैंडल से पोस्ट साझा कर लिखा गया था कि “जैसे-जैसे नवंबर का महीना चढ़ेगा, फेफड़ों पर परफॉरमेंस का बोझ बढ़ेगा।” ये साफ तौर पर दर्शाता है कि शशि थरूर कैसे प्रदूषण का जिक्र कर जिम्मेदारों को आईना दिखाने का काम कर रहे हैं।
