Home ख़ास खबरें Delhi Air Pollution: लगातार दमघोंटू हो रही है दिल्ली की हवा, एक्यूआई...

Delhi Air Pollution: लगातार दमघोंटू हो रही है दिल्ली की हवा, एक्यूआई लगभग 400; जानें एयर पॉल्यूशन से सुरक्षित रहने के 5 तरीके

Delhi Air Pollution: दिल्ली में रविवार को भी प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में रहा और एक्यूआई का स्तर 400 के ऊपर रहा। यहां जानिए पॉल्यूशन से सुरक्षित रहने के 5 तरीकों की जानकारी।

Delhi Air Pollution
Delhi Air Pollution, Photo Credit: Google

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में दिवाली के बाद से ही हवा का स्तर खराब श्रेणी में बना हुआ है। रविवार को भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। दिल्लीवासियों को एक बार फिर सुबह जहरीली हवा में सांस लेनी पड़ी। दिल्ली का एक्यूआई यानी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 392 दर्ज किया गया। वहीं, कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर 400 के पार चला गया। इस वजह से दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गई।

Delhi Air Pollution से लगातार बिगड़ रही है स्थिती

सीपीसीबी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शनिवार शाम 4 बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 361 था, जिससे यह ‘रेड जोन’ में आ गया। दिल्ली के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 21 में एक्यूआई 400 या उससे अधिक रिकॉर्ड किया गया, जो ‘बहुत ज्यादा’ प्रदूषण लेवल दिखाता है। सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली के अलीपुर में 415, आईटीओ में 420, नेहरू नगर में 426, विवेक विहार में 424, वजीरपुर में 435 और बुराड़ी में 430 एक्यूआई लेवल रहा।

दिल्ली वायु प्रदूषण से निपटने में लगे हैं सरकारी विभाग

‘Hindustan Times’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली अब तक प्रदूषण के उस लेवल से नीचे रहने में कामयाब रही है, जिसके कारण पिछले साल इसी समय ग्रैप यानी ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान का स्टेज 3 लागू करना पड़ा था। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अलग-अलग सरकारी विभागों की लगातार कोशिशों और निवासियों के सहयोग से शहर स्टेज 3 और स्टेज 4 के तहत अधिक सख्त पाबंदियों की जरूरत से बच सकता है।

जहरीली हवा में खुद को इन तरीकों से रखें सुरक्षित

रिपोर्ट के मुताबिक, एम्स से पढ़े न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. राहुल चावला ने दिल्ली के एयर पॉल्यूशन से खुद को बचाने के 5 तरीके बताए हैं।

  • अपने घर की खिड़कियां और दरवाजे हर समय बंद रखें और जितना हो सके घर के अंदर ही रहें। खिड़कियां और दरवाजे दिन में सिर्फ 1 से 3 बजे के बीच खोल सकते हैं, जब आपको लगे कि धूप तेज है, ताकि घर में ठीक से हवा आ सके।
  • अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो एन95 मास्क जरूर पहनें। अगर घर में बुज़ुर्ग लोग हैं, तो उन्हें सुबह या शाम की सैर के लिए बाहर न जाने दें, और अगर बच्चे हैं, तो उन्हें पार्क में खेलने न दें। घर पर ही एक्सरसाइज करें।
  • अगर आप एयर प्यूरीफायर खरीद सकते हैं, तो एक खरीद लें। लेकिन ध्यान रखें कि आप जो एयर प्यूरीफायर खरीद रहे हैं, वह आपके कमरे के साइज के हिसाब से सही होना चाहिए।
  • न्यूरोलॉजिस्ट ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर आप किसी कॉर्पोरेट ऑफिस में काम करते हैं और आपकी कंपनी इसकी इजाजत देती है, तो घर से काम करने के बारे में सोचें।
  • आखिर में, अगर आप खर्च उठा सकते हैं और आपका प्रोफेशन घर से काम करने की इजाजत देता है, तो कुछ हफ्तों के लिए दिल्ली की जहरीली हवा छोड़कर चले जाएं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि क्योंकि यह शहर एक गैस चैंबर बन गया है।
Exit mobile version