Delhi Air Quality Index: राजधानी की आबोहवा लगातार जहरीले स्तर के करीब बनी हुई है। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई यानी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 400 से ऊपर बना हुआ है। ऐसे में दिल्ली के अधिकतर लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीपीसीबी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली के अक्षरधाम, आईटीओ और गाजीपुर में एक्यूआई का लेवल 400 से अधिक दर्ज किया गया। ऐसे में अभी भी लोगों को गंभीर श्रेणी के प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच रविवार को इंडिया गेट पर कई प्रदर्शनकारियों ने लगातार खराब होती हवा के विरोध में प्रदर्शन किया।
Delhi Air Quality Index की बिगड़ती स्थिति पर लोगों ने किया प्रदर्शन
‘Times of India’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी में खराब हवा का विरोध कर रहे लोगों ने पेपर स्प्रे से पुलिस पर हमला किया। हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने लगभग 15 लोगों को हिरासत में लिया। ऐसे में इंडिया गेट पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। ऐसे में तीन से चार पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं और उनका आरएमएल यानी राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया, “कुछ प्रदर्शनकारी सी-हेक्सागन में घुस गए थे और आने-जाने पर रोक लगाने के लिए लगाए गए बैरिकेड को पार करने की कोशिश की। हमने उन्हें समझाने की कोशिश की कि उनके पीछे कई एम्बुलेंस और मेडिकल कर्मचारी फंसे हुए हैं और उन्हें इमरजेंसी एक्सेस की ज़रूरत है, लेकिन वे बहुत गुस्सा हो गए। उन्होंने मना कर दिया और बैरिकेड तोड़ दिया। जब हमारी टीमें उन्हें हटाने की कोशिश कर रही थीं, तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल करके पुलिसवालों पर हमला कर दिया।”
खराब हवा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में लगे माओवादी कमांडर की प्रशंसा के नारे
राजधानी में खराब हवा की वजह से विरोध प्रदर्शन के दौरान इंडिया गेट पर उस टाइम पर विवाद खड़ा गया, जब प्रदर्शनकारियों ने शीर्ष माओवादी कमांडर मादवी हिडमा के पोस्टर दिखाए, जोकि पिछले हफ्ते आंध्र प्रदेश में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था।प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर के साथ माओवादी कमांडर की प्रशंसा में नारे भी लगाए गए, जिनमें “कितने हिडमा मारोगे”, “हर घर से निकलेगा हिडमा” और “अमर रहे हिडमा” जैसे नारे शामिल थे।
8-9 नवंबर को भी प्रदर्शनकारियों ने किया था विरोध
मालूम हो कि इस महीने में खराब हवा के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने दूसरी बार विरोध किया। इससे पहले 8 नवंबर 2025 को भी इंडिया गेट पर कई लोगों ने जहरीली हवा का विरोध किया था। इस दौरान विपक्षी दल, कांग्रेस और आप यानी आम आदमी पार्टी ने लोगों के साथ मिलकर मार्च भी निकाला था।
सीपीसीबी के अनुसार, बवाना में सबसे अधिक 435 एक्यूआई दर्ज किया गया। वहीं, एनसीआर के नोएडा में 413 और गाजियाबाद में 390 एक्यूआई रहा। 39 में से लगभग 20 मॉनिटरिंग स्टेशन पर गंभीर कैटेगरी में प्रदूषण का स्तर मापा गया। सीपीसीबी के तय मापदंडों के मुताबिक, 100 तक एक्यूआई संतोषजनक, 200 तक खराब,300 तक बहुत खराब और 300 से अधिक एक्यूआई का लेवल गंभीर श्रेणी में आता है। बता दें कि दिल्ली में फिलहाल, ग्रैप-3 यानी ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान लागू है। ऐसे में राजधानी में कई पाबंदियां लागू की गई है।
